राजसमंद. देश और प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. ऐसे में रविवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में एक और कोरोना का नया मरीज सामने आया है. उक्त व्यक्ति को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करवाया गया है. साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
रविवार को राजसमंद ब्लॉक से 5, खमनोर से 74, कुंभलगढ़ से 63, देवगढ़ से 18, भीम से 36, रेलमगरा से 24 और आरके जिला चिकित्सालय से 5 कुल 225 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए हैं.
वहीं जिले में अब तक 271 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में जिले में 77 एक्टिव कोरोना केस है. जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 370 पर पहुंच चुका है.
पढ़ेंः जोधपुर: करवड़ थाने के 2 पुलिसकर्मी Corona Positive, सभी स्टाफ के लिए गए सैंपल
चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार जिलेभर में सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान के तहत जानकारी दी जा रही है कि किस प्रकार से इस महामारी से एहतियात रखा जा सकता है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.