देवगढ (राजसमंद). जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के आरेट की भागल में शुक्रवार को एक हैरतअंगेज मामला देखने को मिला है. एक भतीजे ने अपने चाचा की शराब की लत से परेशान होकर उसके हाथ पैर तोड़कर मौत के घाट (Brutal Murder In Rajsamand) उतार दिया.
लोहे के सरिए से किए वार
केलवाड़ा थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि आरेट की भागल में शराब के नशे में 50 वर्षीय घीसाराम पुत्र भारता भील को उसके सगे भतीजे किशन गमेती ने लोहे के सरिए से बेरहमी से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया. घीसाराम आए दिन शराब के नशे में उत्पात मचाता था. इस बात से आवेश में आकर किशन ने बेरहमी से मारपीट की जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए और लहूलुहान हालत में उसे कमरे में बंद कर दिया गया. शुक्रवार सुबह परिजनों ने कमरा खोला, तो अत्याधिक रक्तस्त्राव होने से घीसाराम की मौत (Nephew Kills Uncle In Rajsamand) हो गई.
आरोपी किशन भील की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने घीसाराम की हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी किशन भील की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया है. कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने घटना स्थल का मुआयना कर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.