ETV Bharat / state

Nephew Kills Uncle In Rajsamand: भतीजे ने लोहे के सरिए से पीट-पीट कर चाचा को उतारा मौत के घाट - राजसमंद में बेरहमी से मारपीट

राजस्थान के राजसमंद में एक भतीजे ने चाचा को मौत के घाट (Nephew Kills Uncle In Rajsamand) उतार दिया. जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के आरेट की भागल में शराब के नशे में उत्पात मचाने से परेशान भतीजे ने लोहे के सरिए से बेरहमी से पीट-पीट कर हाथ पैर तोड़ दिए और एक कमरे में बंद कर दिया था.

Nephew Kills Uncle In Rajsamand
Nephew Kills Uncle In Rajsamand
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 6:17 PM IST

देवगढ (राजसमंद). जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के आरेट की भागल में शुक्रवार को एक हैरतअंगेज मामला देखने को मिला है. एक भतीजे ने अपने चाचा की शराब की लत से परेशान होकर उसके हाथ पैर तोड़कर मौत के घाट (Brutal Murder In Rajsamand) उतार दिया.

लोहे के सरिए से किए वार

केलवाड़ा थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि आरेट की भागल में शराब के नशे में 50 वर्षीय घीसाराम पुत्र भारता भील को उसके सगे भतीजे किशन गमेती ने लोहे के सरिए से बेरहमी से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया. घीसाराम आए दिन शराब के नशे में उत्पात मचाता था. इस बात से आवेश में आकर किशन ने बेरहमी से मारपीट की जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए और लहूलुहान हालत में उसे कमरे में बंद कर दिया गया. शुक्रवार सुबह परिजनों ने कमरा खोला, तो अत्याधिक रक्तस्त्राव होने से घीसाराम की मौत (Nephew Kills Uncle In Rajsamand) हो गई.

Nephew Kills Uncle In Rajsamand

यह भी पढ़ें - मनचले ने दी छात्रा को चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी, छात्रा ने पुलिस में दी शिकायत कहा- 'कार्रवाई करो नहीं तो खुद को खत्म कर लूंगी'

आरोपी किशन भील की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना पर केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने घीसाराम की हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी किशन भील की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया है. कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने घटना स्थल का मुआयना कर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

देवगढ (राजसमंद). जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के आरेट की भागल में शुक्रवार को एक हैरतअंगेज मामला देखने को मिला है. एक भतीजे ने अपने चाचा की शराब की लत से परेशान होकर उसके हाथ पैर तोड़कर मौत के घाट (Brutal Murder In Rajsamand) उतार दिया.

लोहे के सरिए से किए वार

केलवाड़ा थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि आरेट की भागल में शराब के नशे में 50 वर्षीय घीसाराम पुत्र भारता भील को उसके सगे भतीजे किशन गमेती ने लोहे के सरिए से बेरहमी से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया. घीसाराम आए दिन शराब के नशे में उत्पात मचाता था. इस बात से आवेश में आकर किशन ने बेरहमी से मारपीट की जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए और लहूलुहान हालत में उसे कमरे में बंद कर दिया गया. शुक्रवार सुबह परिजनों ने कमरा खोला, तो अत्याधिक रक्तस्त्राव होने से घीसाराम की मौत (Nephew Kills Uncle In Rajsamand) हो गई.

Nephew Kills Uncle In Rajsamand

यह भी पढ़ें - मनचले ने दी छात्रा को चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी, छात्रा ने पुलिस में दी शिकायत कहा- 'कार्रवाई करो नहीं तो खुद को खत्म कर लूंगी'

आरोपी किशन भील की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना पर केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने घीसाराम की हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी किशन भील की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया है. कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने घटना स्थल का मुआयना कर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 14, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.