राजसमंद. जिले की केलवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले की केलवा थाना पुलिस ने 2 साल से फरार एनडीपीएस एक्ट मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
केलवाड़ा थानाधिकारी शैतानसिंह ने बताया कि प्रार्थी भरत सिंह ततकालीन थानाधिकारी चारभुजा ने थाना चारभुजा पर प्रकरण दर्ज कराया था कि दिनांक 22 मई 2019 को नाकाबन्दी के लिए थाने से सीएचसी चारभुजा के पास मोराणा तिराहा, चारभुजा पहुंचा. यहां नाकाबन्दी के दौरान गोमती की तरफ से एक मारुति कार आई, लेकिन नाकाबंदी देखकर कार सवार फरार होने लगा जिसे पुलिस ने दबोच लिया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: रंजिश में चाकू से दोस्त का गला काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार
कार की तलाशी के दौरान सीट पर सफेद प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए नजर आये. कार चालक ने पूछताछ में अपना नाम पता प्रकाश चौधरी पिता शेषाराम जाति चौधरी उम्र 31 वर्ष निवासी बाली वाला बैरा, बिजोवा थाना रानी जिला पाली होना बताया. कार में चालक सीट पर एक लोडेड पिस्टल मिली, जबकि तीन सफेद कट्टों में अवैध डोडा चुरा भरा हुआ मिला. प्रकाश चौधरी द्वारा बिना अनुज्ञापत्र कुल 53 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त, अवैध पिस्टल रखने के आरोप में आरोपी को हिरासत में ले लिया.
अनुसंधान के दौरान से अभियुक्त दिनेश कुमार पिता हरीराम बुनकर निवासी रंडियारडी थाना कपासन जिला चित्तोड़गढ़ के खिलाफ धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफतार किया गया. प्रकरण में अवैध हथियार खरीदने व बेचने का आरोपी पप्पूराम उर्फ महीराम पिता जगाराम जाति विश्नोई उम्र 36 साल निवासी विश्नोईयों की ढाणी, दूंदली थाना रोहिट जिला पाली के खिलाफ धारा 5/25 आर्म्स एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने से पुलिस को आरोपी पप्पूराम उर्फ महीराम विश्नोई की पिछले करीब 2 सालों से तलाश थी.