ETV Bharat / state

राजसमंद: श्री द्वारकाधीश मंदिर में मनाया गया नंद महोत्सव, खेली गई दही-दूध की होली - श्री द्वारिकाधीश मंदिर राजसमंद

जिले में श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को बड़े ही धूमधाम से नंद महोत्सव मनाया गया. रविवार को प्रात 10:00 बजे से ही मुखिया रामचंद्र जी साचीहर नंद बाबा बने. वहीं गोस्वामी परिवार के संजीव कुमार यशोदा मैया बने. जबकि गौशाला के मुखिया और ग्वाल गोपी भाव में स्वांग बने. उसके बाद प्रभु द्वारकाधीश को सोने के पालने में विराजित किया गया.

श्री द्वारिकाधीश मंदिर राजसमंद, rajsamand news
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 7:29 PM IST

राजसमंद. जिले में श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को बड़े ही धूमधाम से नंद महोत्सव मनाया गया. वहीं गोस्वामी परिवार की ओर से प्रभु को पालना झूलाया गया. इस मौके पर पूरे रतन चौक परिसर में ग्वाल बालों की ओर से दही-दूध की होली खेली गई.

पढ़ें- 501 रु में बापू से खरीदा था उपहार, आज भी सहेज रहा यह परिवार

इसके साथ ही पूरा मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, के जयकारों से गूंज उठा. दर्शन के बाद द्वारकाधीश मंदिर स्थित गोवर्धन चौक में रॉयल ग्रुप की ओर से मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आयोजन को देखने पहुंचे.

द्वारिकाधीश मंदिर में नंद महोत्सव का आयोजन

गोवर्धन चौक में कृष्ण भजन की धुनों में श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया. इसके साथ ही विजेता को रॉयल ग्रुप की ओर से ₹5000 का इनाम दिया गया. आपको बता दें कि पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद दूसरे दिन यानी रविवार को नंद महोत्सव मनाया गया.

पढ़ें- वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स

जिसमें, शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु साल भर से इंतजार करते हैं.

राजसमंद. जिले में श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को बड़े ही धूमधाम से नंद महोत्सव मनाया गया. वहीं गोस्वामी परिवार की ओर से प्रभु को पालना झूलाया गया. इस मौके पर पूरे रतन चौक परिसर में ग्वाल बालों की ओर से दही-दूध की होली खेली गई.

पढ़ें- 501 रु में बापू से खरीदा था उपहार, आज भी सहेज रहा यह परिवार

इसके साथ ही पूरा मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, के जयकारों से गूंज उठा. दर्शन के बाद द्वारकाधीश मंदिर स्थित गोवर्धन चौक में रॉयल ग्रुप की ओर से मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आयोजन को देखने पहुंचे.

द्वारिकाधीश मंदिर में नंद महोत्सव का आयोजन

गोवर्धन चौक में कृष्ण भजन की धुनों में श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया. इसके साथ ही विजेता को रॉयल ग्रुप की ओर से ₹5000 का इनाम दिया गया. आपको बता दें कि पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद दूसरे दिन यानी रविवार को नंद महोत्सव मनाया गया.

पढ़ें- वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स

जिसमें, शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालु साल भर से इंतजार करते हैं.

Intro:राजसमंद- श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को बड़े ही धूमधाम से नंद महोत्सव मनाया गया. रविवार को प्रात 10:00 बजे से ही मुखिया जी रामचंद्र जी साचीहर नंद बाबा बने वही गोस्वामी परिवार के संजीव कुमार यशोदा मैया बनी गौशाला के मुखिया और ग्वाल गोपी भाव में स्वांग बने तत्पश्चात प्रभु द्वारिकाधीश को सोने के पलने में विराजित किया गया.प्रभु के सम्मुख चांदी सोने और लकड़ी के बने खिलौने चलाए गए.


Body:गोस्वामी परिवार द्वारा प्रभु को पलना जूलाया गया. इस मौके पर पूरे रतन चौक परिसर में ग्वाल बालों द्वारा दही दूध की होली खेली गई. उक्त अवसर ग्वाल बालों को प्रसाद लुटाया गया.पूरा मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज उठा दर्शनों के पश्चात द्वारकाधीश मंदिर स्थित गोवर्धन चौक में रॉयल ग्रुप की ओर से मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजन को देखने पहुंचे.


Conclusion:पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया. गोवर्धन चौक में कृष्ण भजन कि धुनों में श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया. विजेता रॉयल ग्रुप की ओर से ₹5000 का इनाम दिया गया आपको बता दें. कि पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद दूसरे दिन यानी आज नंद महोत्सव मनाया गया. जिस में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे. इस कार्यक्रम का श्रद्धालु साल भर तक इंतजार करते हैं शामिल होने के लिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.