राजसमंद. 'गांधी संकल्प यात्रा' राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को लोगों से स्वच्छता को लेकर अपील की. वहीं, कांग्रेस पर भी तंज कसा और गांधी के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस यात्रा ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है.
पढ़ें: शराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक के अनुसार राजसमंद संसदीय क्षेत्र के भीम भाजपा कार्यालय पर गांधी संकल्प यात्रा के शुभारम्भ पर बोलते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक, पर्यावरण और मानव के लिए हानिकारक है, जिसे बंद करना चाहिए. भीम विधानसभा क्षेत्र सैनिक भर्ती का बड़ा केंद्र है. जहां के हर घर के लाल भारतमाता की सेवा हेतु सेना का हिस्सा बनते हैं.
सांसद दीया ने चलाया झाड़ू, किया स्वच्छता का आह्वान...
भीम विधानसभा क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा के दौरान सांसद ने कस्बे और नगर में पैदल भ्रमण कर महात्मा गांधी के सिद्धांतों, आदर्शों और भारत सरकार के अभियानों की जानकारी देकर प्रेरित किया. दीया कुमारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वयं ने झाड़ू पकड़ लिया और साफ-सफाई की. वहीं इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित भी यात्रा में शामिल रहे.