राजसमंद. भाजपा सांसद व प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को राजसमंद के दौरे पर रहेंगी. बता दें कि, प्रदेश महामंत्री बनने के बाद दीया कुमारी पहली बार राजसमंद के दौरे पर आएंगी. जानकारी के अनुसार सांसद दीया राजसमंद जिले की चारों विधानसभाओं का दौरा करेंगी.
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि, प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार राजसमंद पहुंच रही सांसद दीया कुमारी शुक्रवार को सुबह 10 बजे भीम विधानसभा के जस्साखेड़ा से प्रवेश करेंगी. जहां पर राज्य सरकार की ओर से बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में पूरे राजस्थान प्रदेश भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सांसद अपने फेसबुक पेज पर 10:30 पर जस्साखेड़ा से लाइव रहेंगी.
साथ ही प्रदेश महामंत्री के तौर पर दोपहर 3:30 पर राजनगर से सरकार के विरोध में हल्ला बोल करेंगी. जिसमें मुंह पर काला मास्क लगाकर विरोध जताया जाएगा. वहीं जस्साखेड़ा से नाथद्वारा तक फोरलेन स्थित विभिन्न स्थानों पर सांसद दीया कुमारी का आम जनता और कार्यकर्ताओं के की ओर से स्वागत किया जाएगा. गौरतलब है, कि भाजपा की तरफ से कल प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल के माध्यम से सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें: कांग्रेस ने कर्ज माफी का वादा नहीं निभाया, इसलिए आत्महत्या के हालात: भैराराम सियोल
राजसमंद में जलझूलनी एकादशी पर कोरोना की मार, चारभुजा नाथ मंदिर में प्रवेश निषेध..
वैश्विक महमारी कोरोना का असर इस बार राजसमंद में होने वाले जलझूलनी एकादशी पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बार जलझूलनी एकादशी के पर्व श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए 28 और 29 अगस्त को चारभुजा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. इस बार प्रभु की सवारी में कितने व्यक्तियों की स्वीकृति दी जाएगी. यह निर्णय 28 अगस्त को जिला कलेक्टर के परामर्श के बाद तय होगा.