ETV Bharat / state

राजसमंद: सांसद दीया कुमारी ने रेल राज्य मंत्री से की मुलाकात - सासंद दीया कुमारी दिल्ली दौरे पर

राजसमंद सांसद दीया कुमारी गुरुवार को दिल्ली दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी से मुलाकात करते हुए राजसमंद संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेल समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasmand news, rajasthan news
सांसद दीया कुमारी गुरुवार को दिल्ली दौरे पर रहीं, रेल राज्य मंत्री से की मुलाकात
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:04 PM IST

राजसमंद. जिले की सांसद दीया कुमारी गुरुवार को दिल्ली के दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने कहा कि, रेल सेवा आम आदमी की लाइफ लाइन मानी जाती है, पहले से मिल रही रेल सेवाओं में कटौती करने के स्थान पर विस्तार करना चाहिए ताकि जनता को और अधिक राहत मिल सके. सासंद ने दिल्ली में रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी से मुलाकात की.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasmand news, rajasthan news
सांसद दीया कुमारी ने रेल राज्य मंत्री से अहम मुद्दों पर की बात

सुरेश अंगड़ी से मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेल समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. जहां उन्होंने मुख्य रूप से मेड़ता और डेगाणा में लीलण एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तित न करते हुए उसे पुराने रुट के अनुसार ही चलाए जाने के बारे में चर्चा की. साथ ही दिल्ली से बाड़मेर तक विस्तारित की गई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मेड़ता रोड जंक्शन व डेगाना जंक्शन में दिए जाने के साथ ही जेतारण में ट्रेनों के ठहराव और बर-बिलाड़ा नई रेल लाइन, ब्यावर में ट्रेनों के ठहराव और राजसमंद में ब्रॉडगेज कार्य शुरू करने की मांग रखी.

वहीं संसदीय क्षेत्र के मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि, राजसमंद सांसद ने रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी के साथ साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से भी मुलाकात की. जिसके बाद सांसद ने गाड़ी संख्या 12467/12468 लीलण एक्सप्रेस के हाल ही में किए गए मार्ग परिवर्तन के आदेश को निरस्त कर, पूर्व के मार्ग पर यथावत रखने और गाड़ी संख्या 12333/12334 हावडा- आनंद विहार के हाल ही में बाड़मेर तक हुए विस्तार के आदेश में डेगाना और मेड़ता रोड़ जंक्शन पर ठहराव देने की मांग की.

पढ़ें: जालोर: आपदाओं से फसल नुकसान की शिकायत कर सकेंगे किसान, टोल फ्री नंबर जारी

साथ ही सांसद ने बुटाटी धाम, मीरा नगरी मेड़ता और डेगाना व आस पास के यात्रियों को होने वाली भारी असुविधा के बारे में भी रेल राज्य मंत्री को अवगत कराया. गौरतलब है कि, जयपुर से जैसलमेर के बीच लीलण एक्सप्रेस संचालित है. जिसमें राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के डेगाना, मेड़ता रोड़ एवं रेण रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री एवं धार्मिक श्रृद्धालु अपनी यात्रा करते है, ऐसे में इस ट्रेन के मार्ग परिवर्तन से क्षेत्रवासियों में रोष है.

राजसमंद. जिले की सांसद दीया कुमारी गुरुवार को दिल्ली के दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने कहा कि, रेल सेवा आम आदमी की लाइफ लाइन मानी जाती है, पहले से मिल रही रेल सेवाओं में कटौती करने के स्थान पर विस्तार करना चाहिए ताकि जनता को और अधिक राहत मिल सके. सासंद ने दिल्ली में रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी से मुलाकात की.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasmand news, rajasthan news
सांसद दीया कुमारी ने रेल राज्य मंत्री से अहम मुद्दों पर की बात

सुरेश अंगड़ी से मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेल समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. जहां उन्होंने मुख्य रूप से मेड़ता और डेगाणा में लीलण एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तित न करते हुए उसे पुराने रुट के अनुसार ही चलाए जाने के बारे में चर्चा की. साथ ही दिल्ली से बाड़मेर तक विस्तारित की गई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मेड़ता रोड जंक्शन व डेगाना जंक्शन में दिए जाने के साथ ही जेतारण में ट्रेनों के ठहराव और बर-बिलाड़ा नई रेल लाइन, ब्यावर में ट्रेनों के ठहराव और राजसमंद में ब्रॉडगेज कार्य शुरू करने की मांग रखी.

वहीं संसदीय क्षेत्र के मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि, राजसमंद सांसद ने रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी के साथ साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से भी मुलाकात की. जिसके बाद सांसद ने गाड़ी संख्या 12467/12468 लीलण एक्सप्रेस के हाल ही में किए गए मार्ग परिवर्तन के आदेश को निरस्त कर, पूर्व के मार्ग पर यथावत रखने और गाड़ी संख्या 12333/12334 हावडा- आनंद विहार के हाल ही में बाड़मेर तक हुए विस्तार के आदेश में डेगाना और मेड़ता रोड़ जंक्शन पर ठहराव देने की मांग की.

पढ़ें: जालोर: आपदाओं से फसल नुकसान की शिकायत कर सकेंगे किसान, टोल फ्री नंबर जारी

साथ ही सांसद ने बुटाटी धाम, मीरा नगरी मेड़ता और डेगाना व आस पास के यात्रियों को होने वाली भारी असुविधा के बारे में भी रेल राज्य मंत्री को अवगत कराया. गौरतलब है कि, जयपुर से जैसलमेर के बीच लीलण एक्सप्रेस संचालित है. जिसमें राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के डेगाना, मेड़ता रोड़ एवं रेण रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री एवं धार्मिक श्रृद्धालु अपनी यात्रा करते है, ऐसे में इस ट्रेन के मार्ग परिवर्तन से क्षेत्रवासियों में रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.