राजसमन्द. जिले के गांव नमाणा में बनास नदी पेटे में जारी अवैध रेत खनन पर सांसद दीया कुमारी ने नाराजगी जताई है. शनिवार को गांधी संकल्प यात्रा के तहत नमाणा गांव पहुंची सांसद ने नदी क्षेत्र का दौरा किया और हालातों को देखा.
सांसद दीया कुमारी ने जिला कलेक्टर को फोन लगाते हुए वहां जारी अवैध खनन से अवगत कराया. उन्होंने फोन पर कलेक्टर को बताया कि गांव वालों जो हजारों पेड़ यहां लगाए थे, उसे भी अवैध खनन करने वालों ने नष्ट कर दिया है. इतना ही नहीं पुलिस वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय, ग्रामीणों को ही गिरफ्तार कर लेते हैं.
सांसद ने कलेक्टर को यह तक कहा कि जब वे अगले दौरे पर आएं तो उन्हें ऐसा दिखना नहीं चाहिए. नहीं तो जनमानस के साथ मुझे स्वयं धरना देना पड़ेगा. सांसद ने कलेक्टर को कड़े शब्दों में कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद सांसद ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी फोन लगाया.
पढ़ेंः जयपुर में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, एक की मौत
उन्होंने फोन पर केन्द्रीय मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट को बनास नदी में जारी अवैध रेत खनन की समस्या के बारे में बताया. जल संरक्षण और पर्यावरण के लिए हानिकारक बताते हुए उन्होंने इस मुद्दे को मंत्री के ध्यान में लाने को कहा. सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि वे केन्द्रीय मंत्री जावडेकर से निजी तौर पर भी इस मुद्दे पर बात करेंगी. उन्होंने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः भंवरलाल शर्मा मेरे मार्गदर्शक हैं और उन्होंने हर मौके पर मुझे चेताया भी है: जगदीप धनखड़
गौरतलब है कि राजसमंद जिले के नमाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार रेत का दोहन हो रहा है. साथ ही अवैध खनन से जुड़े लोग नदी के पास लगे हजारों पेड़ भी काट चुके हैं. जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई है.