राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार से मीडियाकर्मियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालात में सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाले मीडियाकर्मी अपने घरों से बाहर रहकर हमें पल-पल की खबरों का अपडेट देते हुए एक सैनिक की भांति अपनी जोखिमभरी सेवा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं.
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया, कि सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में कहा कि यह गंभीर और विचारणीय विषय है. उन्होंने कहा कि अधिकांश मीडियाकर्मी सामान्य मानदेय पर अखबारों और टीवी चैनलों में कार्य करते रहे है. जिसमें कुछ प्रकाशित साप्ताहिक, पाक्षिक और जिला स्तर के दैनिक अखबारों की आय वर्तमान में लॉकडाउन और महामारी के कारण काफी कम रह गई है. ऐसे में उनकी आजीविका का संकट सामने उभरकर आ रहा है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: पानी की किल्लत के सवाल पर Etv Bharat से बोले मंत्री कल्ला- पहले से ही कर रखी है तैयारी
लड्ढा ने बताया कि ऐसी स्थिति में राजस्थान के इन छोटे दैनिक अखबार, साप्ताहिक और पाक्षिक अखबार व श्रमजीवी पत्रकारकर्मियों को भरण पोषण हेतु स्थिति सामान्य होने तक सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए. इससे पहले भी सांसद दीया कुमारी ने पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी भी पूरी मुस्तैदी से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.
ऐसे में इन लोगों की सुरक्षा के प्रति सरकार की और हम सब की भी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है. ऐसे में सभी मीडियाकर्मियों को 50 लाख तक का बीमा भी राज्य सरकार को निश्चित कराने को बात कही थी.