ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक कहीं छिटक नहीं जाएं...इसलिए प्रदेश की सीमाएं सील की गईंः किरण माहेश्वरी - कांग्रेस विधायक

प्रदेश में होने वाले राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच राजसमंद से भाजपा विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर आवागमन नियंत्रित करने के आदेश बड़े ही विचित्र हैं.

rajasthan news, boundaries sealed, MLA Kiran Maheshwari
विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस विधायक टूटने के चलते सीमा सील हुई
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 11:36 AM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश में होने वाले तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. इस बीच राजसमंद से भाजपा विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर आवागमन नियंत्रित करने के आदेश बड़े ही विचित्र है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जल जीवन मिशन की कछुआ चाल...जलशक्ति मंत्री शेखावत ने गहलोत को लिखा पत्र

राज्य से बाहर जाने वालों को पास लेना आवश्यक है, लेकिन आने वालों पर कोई रोक नहीं है. विधायक माहेश्वरी ने कहा कि सीमाएं सील करने के आदेश को कोरोना महामारी से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस विधायकों के असंतोष से भयभीत है. इसलिए बाहर जाने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है. माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस लोकतंत्र और विधि के शासन की धजियां उड़ा रही हैं.

नौकरशाही इतनी स्वच्छंद हो गई है कि वे मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के आदेश भी नहीं मान रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और विशेष परिचालन शंभू से जांच असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों का भयभीत करने की कांग्रेस की गंदी चाले हैं. माहेश्वरी ने कहा कि बसपा कांग्रेस सरकार का समर्थन दे रही थी. फिर भी इस भ्रष्ट पार्टी ने उनके सभी विधायकों को भारी राशि देकर खरीद लिया.

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत अपने घर को संभालें नहीं तो अंतर्विरोध से गिर जाएगी सरकारः पूनिया

मुख्यमंत्री बसपा विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच करवाएं. माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कोरोना संकट में जनता को राहत पहुंचाने में पूरी तरह से विफल रही है. गांव शहरों सभी जगह जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश है. इसी कारण कांग्रेस विधायकों में भारी असंतोष है.

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश में होने वाले तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. इस बीच राजसमंद से भाजपा विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर आवागमन नियंत्रित करने के आदेश बड़े ही विचित्र है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जल जीवन मिशन की कछुआ चाल...जलशक्ति मंत्री शेखावत ने गहलोत को लिखा पत्र

राज्य से बाहर जाने वालों को पास लेना आवश्यक है, लेकिन आने वालों पर कोई रोक नहीं है. विधायक माहेश्वरी ने कहा कि सीमाएं सील करने के आदेश को कोरोना महामारी से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस विधायकों के असंतोष से भयभीत है. इसलिए बाहर जाने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है. माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस लोकतंत्र और विधि के शासन की धजियां उड़ा रही हैं.

नौकरशाही इतनी स्वच्छंद हो गई है कि वे मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के आदेश भी नहीं मान रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और विशेष परिचालन शंभू से जांच असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों का भयभीत करने की कांग्रेस की गंदी चाले हैं. माहेश्वरी ने कहा कि बसपा कांग्रेस सरकार का समर्थन दे रही थी. फिर भी इस भ्रष्ट पार्टी ने उनके सभी विधायकों को भारी राशि देकर खरीद लिया.

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत अपने घर को संभालें नहीं तो अंतर्विरोध से गिर जाएगी सरकारः पूनिया

मुख्यमंत्री बसपा विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच करवाएं. माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कोरोना संकट में जनता को राहत पहुंचाने में पूरी तरह से विफल रही है. गांव शहरों सभी जगह जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश है. इसी कारण कांग्रेस विधायकों में भारी असंतोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.