राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे चिकित्सा राज्यमत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा की राजसमंद विधानसभा में ही मेडिकल कॉलेज बनेगा. इसके साथ ही नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज भी खोले जाएंगे. डॉ. गर्ग ने कहा कि जिला अस्पताल और पीएसी और सीएससी पर विभागीय चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी जिससे क्षेत्र में चिकित्सकीय समस्याओं का समाधान होगा.
ये भी पढ़ें: बिल्डरों का खुला खेल, कोटा में 491 अवैध कॉलोनियां विकसित...यूआईटी के सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े
डॉ गर्ग ने कहा कि प्रदेश के लोगों के दुख-दर्द दूर करने और समग्र विकास को ध्यान में रखकर बजट घोषणाओं को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा हैं. प्रदेश के हर परिवार को इलाज खर्च की चिंताओं से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाई गई है. गर्ग ने कहा कि ऐसी योजना लाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है.
राजसमंद में प्रताप सिंह खाचरियावास केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे
उपचुनाव में प्रचार के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राजसमंद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महाराणा प्रताप विवाद पर कहा कि मेवाड़ की जनता उपचुनाव में वोट से अपमान का बदला लेगी. खाचरियावसा ने EWS के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार और बीजेपी को आड़े हाथों लिया.