राजसमंद. जिले में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के वार्षिक एक्शन प्लान 2020-21 के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक पवन घोसलिया ने एजेंडे को रखते हुए विस्तार से किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गत दिनों में कोरोना महामारी को देखते हुए नेहरू युवा केंद्र के वालियंटर ने मास्क वितरण, जागरूकता कार्यक्रम रैली कई कार्यक्रम किए है. जिससे कोरोना से आमजन के जीवन को बचाया जा सके. इसके साथ ही गत समय की अनेक गतिविधियां, फिट इंडिया योजनाओं पर प्रकाश डाला.
बैठक में उन्होंने बताया कि जिले में नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए बजट आवंटित किया गया है.जिसके तहत जिले के सभी ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. आगामी कार्यों में आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया, आईसीसी गतिविधि, युवा मंडल कार्य मुख्य है. इन कार्यक्रमों में युवाओं को डिजिटलाइजेशन, योग, कोरोना से जनजागरुकता, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज का आयोजन, जनजागरण अभियान, युवाओं के रोजगार से जुड़े कार्यक्रमों में करियर गाइडेंस, करियर काउंसलिंग, करियर मेला का आयोजन, युवाओं के व्यवहारिक ज्ञान, आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए तैयारी का आयोजन किया जाएगा. साथ ही युवाओं को जोड़कर उनकी स्किल को मजबूत किया जाएगा.
पढ़ेंः अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही निर्भया स्क्वॉड
उन्होंने बताया कि जिले में होने वाले आगामी कार्यक्रमों में आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता, डिजिटलाइजेशन का आयोजन किया जाएगा. खेलकुद से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज सालवी, स्काउट गाइड अधिकारी छैल बिहारी शर्मा, खेल अधिकारी चांद खां पठान, पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के कार्मिक उपस्थित थे.