देवगढ़(राजसमंद). जिले के भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी पंचायत राज चुनावों के तहत मंगलवार को पूर्व गृहराज्य मंत्री व प्रदेशा उपाध्यक्ष पीसीसी डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत की उपस्थिति में भीम ब्लॉक कायार्लय में बैठक का आयोजन हुआ.
जिसमें आगामी पंचायतीराज चुनावों को लेकर चर्चा की गई. पंचायत राज चुनाव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. डॉ.रावत ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से नए सदस्यों को जोड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी क्षेत्र वासियों को दिए जा रहे हैं.
पढ़ें: JEE-NEET परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की सौगात, एडमिट कार्ड दिखाओ निःशुल्क यात्रा पाओ
साथ ही उनको कांग्रेस सरकार का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए. बैठक में केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से कोरोना महामारी में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के बजाय प्रतिदिन डीजल पेट्रोल की कीमतों को बढ़ाकर आमजनता को परेशान करने को लेकर भी चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 1,466 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 81,693...अब तक 1056 मौतें
साथ ही केंद्र की सोई सरकार को जगाने हेतु उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी दिनों में धरना प्रदर्शन करने को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु दयाल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रवक्ता धन्ना लाल सेन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ऋषिराज सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.