ETV Bharat / state

रक्षा-बंधन को लेकर बाजारों में रौनक, तिरंगा राखियों का लोगों में दिखा क्रेज - राजसमंद न्यूज स्टोरी

बहन की रक्षा का संकल्प पर्व रक्षा बंधन इस बार 15 अगस्त को है. जब देश के स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों ने इस दिन देश को आजादी दिलाई थी. वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन है.

राजसमंद राखी बाजार, tricolor rakhi, rajsamand news story
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:10 PM IST

राजसमंद. पूरे देश में इस बार भाई-बहन का अटूट प्रेम का प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन 15 अगस्त को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. यूं तो प्यार के धागे की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन हर बहन चाहती है कि वह अपने भाई की कलाई पर खूबसूरत राखी बांधे. जिसको लेकर हर साल की तरह इस साल भी बाजारों में तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं.

रक्षा-बंधन को लेकर बाजारों में रौनक

वहीं, इस बार सबसे अनोखा योग यह है कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन है. दोनो पर्व का अपना ही महत्व होने के कारण बाजारों में देशभक्ति थीम की राखियों देखने को मिल रही हैं. ऐसे में इस साल बाजारों में देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न राखियां मौजूद है, जिन पर तिरंगे के निशान बनाया गया है. कुछ राखियों में भारत माता का दृश्य नजर आ रहा है. ताकि भाई-बहन भी इस दिन राखी के प्यार के साथ-साथ अपने राष्ट्र प्रेम को भी जाहिर कर सके. तिरंगे के साथ बच्चों के लिए आकर्षण कार्टून भी नजर आ रहे है. चांदी युक्त राखियां भी बाजार में उपलब्ध है.

वहीं, चांदी की राखियां महंगी होने से आम लोग इसे खरीदने से परहेज कर रहे हैं. बाजार में लाइट वाली राखियां भी है. जिसे लेकर बच्चों में खास क्रेज देखा जा रहा है. बाजार में सामान्य राखी की कीमत 10 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है. वहीं चांदी युक्त राखी 300 से 400 की रेंज में बिक रही है.

यह भी पढ़े: आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...

बता दें, इस साल रक्षाबंधन पर्व 15 अगस्त को है. स्वतंत्रता दिवस के साथ भाई-बहन के प्यार का पर्व मनाया जाएगा. वैसे हर साल दोनों त्योहार अगस्त में कुछ दिन के अंतराल पर आते थे लेकिन इस साल एक ही दिन का संयोग दुर्लभ है.

राजसमंद. पूरे देश में इस बार भाई-बहन का अटूट प्रेम का प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन 15 अगस्त को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. यूं तो प्यार के धागे की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन हर बहन चाहती है कि वह अपने भाई की कलाई पर खूबसूरत राखी बांधे. जिसको लेकर हर साल की तरह इस साल भी बाजारों में तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं.

रक्षा-बंधन को लेकर बाजारों में रौनक

वहीं, इस बार सबसे अनोखा योग यह है कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन है. दोनो पर्व का अपना ही महत्व होने के कारण बाजारों में देशभक्ति थीम की राखियों देखने को मिल रही हैं. ऐसे में इस साल बाजारों में देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न राखियां मौजूद है, जिन पर तिरंगे के निशान बनाया गया है. कुछ राखियों में भारत माता का दृश्य नजर आ रहा है. ताकि भाई-बहन भी इस दिन राखी के प्यार के साथ-साथ अपने राष्ट्र प्रेम को भी जाहिर कर सके. तिरंगे के साथ बच्चों के लिए आकर्षण कार्टून भी नजर आ रहे है. चांदी युक्त राखियां भी बाजार में उपलब्ध है.

वहीं, चांदी की राखियां महंगी होने से आम लोग इसे खरीदने से परहेज कर रहे हैं. बाजार में लाइट वाली राखियां भी है. जिसे लेकर बच्चों में खास क्रेज देखा जा रहा है. बाजार में सामान्य राखी की कीमत 10 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है. वहीं चांदी युक्त राखी 300 से 400 की रेंज में बिक रही है.

यह भी पढ़े: आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...

बता दें, इस साल रक्षाबंधन पर्व 15 अगस्त को है. स्वतंत्रता दिवस के साथ भाई-बहन के प्यार का पर्व मनाया जाएगा. वैसे हर साल दोनों त्योहार अगस्त में कुछ दिन के अंतराल पर आते थे लेकिन इस साल एक ही दिन का संयोग दुर्लभ है.

Intro:राजसमंद - भाई बहन का अटूट प्रेम का प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन 15 अगस्त को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. यूं तो प्यार के धागे की कोई कीमत नहीं होती.लेकिन हर बहन जाती कि वह अपने भाई को कलाई पर खूबसूरत राखी बांधना चाहती है. जिसको लेकर बाजार में भी तरह-तरह की राखियों की डिमांड देखी जा रही है. तो वहीं इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक दिन होने पर बाजारों में देशभक्ति की राखियों का भी


Body:ज्वार देखने को मिल रहा है.जिसमें देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न राखियां जिन पर तिरंगे के निशान यह भारत माता का दृश्य उभरा हुआ. राखियां मार्केट में दिखाई दे रही है. जीने लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं. तो वही शहर के सभी दुकानों पर राखियों की अलग-अलग डिमांड देखी जा रही है.इस बार खासकर बच्चों के लिए रंग बिरंगी राखियां तो वहीं बाजार में चांदी युक्त राखियां भी बाजार में उपलब्ध है. चांदी की राखियां महंगी होने से आम लोग इसे खरीदने से परहेज कर रहे हैं.बाजार में लाइट वाली राखियां भी है. जिसे लेकर बच्चों में खास क्रेज है.सामान्य राखी की कीमत 10 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है. चांदी युक्त राखे 300 से ₹400 रेंज में बिक रही है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.