ETV Bharat / state

राजसमंद : महिला मण्डल ने आजादी अमृत महोत्सव का किया आगाज - Amrit Festival of Independence Rajsamand

केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2022 तक 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाने की घोषणा की है. इसी के तहत जिले के देवगढ में नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मण्डल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

News of devgarh rajsamand, Amrit Festival of Independence Rajsamand, Amrit Mahotsav of Independence Deogarh
महिला मण्डल ने आजादी अमृत महोत्सव का किया आगाज
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 8:35 PM IST

देवगढ (राजसमन्द). केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2022 तक 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाने की घोषणा की है. इसी के तहत जिले के देवगढ में नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मण्डल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी सिलसिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया के निर्देशन में दांडी यात्रा का आयोजन किया गया.

News of devgarh rajsamand, Amrit Festival of Independence Rajsamand, Amrit Mahotsav of Independence Deogarh
महिला मण्डल ने आजादी अमृत महोत्सव का किया आगाज

मण्डल अध्यक्ष निशा चुण्डावत ने बताया की देश को गुलामी की जंजीर से मुक्त करने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले कई शहीदों की वीरगाथा पग पग पर गूंज रही है. अब हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने देश की आन बान शान बनाए रखें. मण्डल उपाध्यक्ष अवंतिका शर्मा ने आयोजन का लक्ष्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है. कॅरियर महिला मण्डल की ओर से आजादी के पश्चात जन्म लेने वाली पीढ़ी को उसके गौरवपूर्ण महत्व से अवगत कराया जाएगा.

जंगल से चारा लेने गए शख्स की करंट लगने से मौत

जिले के देवगढ उपखंड क्षेत्र के रतना का गुड़ा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. अपनी भेड़ बकरियां के लिए जंगल से डाली (पेड़ों की टहनियां) लेने गए एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर दिवेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छापली अस्पताल पहुंचाया.

दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि थाना क्षेत्र के रतना का गुडा निवासी भैरूंलाल (54)पिता खीमाराम सालवी भेड़ बकरियों के लिए डाली लेने के लिए पास ही स्थित जंगल में गया था. जहां एक पेड़ पर चढ़ कर वह कुलाड़ी से डाली काट रहा था. इस दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाईन के सम्पर्क में आने से उसे करंट लगा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर छापली सीएसी पहुंचाया. जहां शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौंप दिया.

मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

कपासन पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हिमाशुं सिंह राजावत के अनुसार गांव रोलिया में स्थित मोबाइल के टावर से बैटरी चोरी हुई थी. इसके अलावा यही शिकायत गोराजी का निम्बाहेड़ा से भी मिली थी.

News of devgarh rajsamand, Amrit Festival of Independence Rajsamand, Amrit Mahotsav of Independence Deogarh
मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

रोलिया टावर से हुई चोरी के मामले में एएसआई नन्दलाल सैनी ने भादसोड़ा थानांतर्गत गांव घासलो का खेडा निवासी लवकुश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र नारायणलाल बावरी एवं कैलाश पुत्र नारायण लाल बावरी को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर

दोनों को न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ में लगी हुई है. बताया गया कि उक्त दोनों टावर से बैटरियां चोरी के मामले में पूर्व में गोराजी का निम्बाहेडा चोरी प्रकारण में चाकुडा निवासी किशन लाल खटीक (29) पुत्र ओमप्रकाश रोलियो टावर से बैटरियां चुराने के मामले में निम्बाहेडा सदर थानान्तर्गत मण्डा गुलफरोशन निवासी दरीया नाथ पुत्र माननाथ को गिरप्तार किया था.

देवगढ (राजसमन्द). केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2022 तक 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाने की घोषणा की है. इसी के तहत जिले के देवगढ में नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मण्डल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी सिलसिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया के निर्देशन में दांडी यात्रा का आयोजन किया गया.

News of devgarh rajsamand, Amrit Festival of Independence Rajsamand, Amrit Mahotsav of Independence Deogarh
महिला मण्डल ने आजादी अमृत महोत्सव का किया आगाज

मण्डल अध्यक्ष निशा चुण्डावत ने बताया की देश को गुलामी की जंजीर से मुक्त करने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले कई शहीदों की वीरगाथा पग पग पर गूंज रही है. अब हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने देश की आन बान शान बनाए रखें. मण्डल उपाध्यक्ष अवंतिका शर्मा ने आयोजन का लक्ष्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है. कॅरियर महिला मण्डल की ओर से आजादी के पश्चात जन्म लेने वाली पीढ़ी को उसके गौरवपूर्ण महत्व से अवगत कराया जाएगा.

जंगल से चारा लेने गए शख्स की करंट लगने से मौत

जिले के देवगढ उपखंड क्षेत्र के रतना का गुड़ा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. अपनी भेड़ बकरियां के लिए जंगल से डाली (पेड़ों की टहनियां) लेने गए एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर दिवेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छापली अस्पताल पहुंचाया.

दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि थाना क्षेत्र के रतना का गुडा निवासी भैरूंलाल (54)पिता खीमाराम सालवी भेड़ बकरियों के लिए डाली लेने के लिए पास ही स्थित जंगल में गया था. जहां एक पेड़ पर चढ़ कर वह कुलाड़ी से डाली काट रहा था. इस दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाईन के सम्पर्क में आने से उसे करंट लगा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर छापली सीएसी पहुंचाया. जहां शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौंप दिया.

मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

कपासन पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हिमाशुं सिंह राजावत के अनुसार गांव रोलिया में स्थित मोबाइल के टावर से बैटरी चोरी हुई थी. इसके अलावा यही शिकायत गोराजी का निम्बाहेड़ा से भी मिली थी.

News of devgarh rajsamand, Amrit Festival of Independence Rajsamand, Amrit Mahotsav of Independence Deogarh
मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

रोलिया टावर से हुई चोरी के मामले में एएसआई नन्दलाल सैनी ने भादसोड़ा थानांतर्गत गांव घासलो का खेडा निवासी लवकुश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र नारायणलाल बावरी एवं कैलाश पुत्र नारायण लाल बावरी को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर

दोनों को न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ में लगी हुई है. बताया गया कि उक्त दोनों टावर से बैटरियां चोरी के मामले में पूर्व में गोराजी का निम्बाहेडा चोरी प्रकारण में चाकुडा निवासी किशन लाल खटीक (29) पुत्र ओमप्रकाश रोलियो टावर से बैटरियां चुराने के मामले में निम्बाहेडा सदर थानान्तर्गत मण्डा गुलफरोशन निवासी दरीया नाथ पुत्र माननाथ को गिरप्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.