राजसमंद . शहर में माहेश्वरी समाज द्वारा मंगलवार को महेश जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर समाज की महिला पुरुष और बच्चों ने भी भाग लिया.
शहर में भगवान महेश जयंती पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा मे माहेश्वरी समाज के लोग नाचते गाते चल रहे थे. शोभा यात्रा का अनेकों स्थानों पर समाज बंधुओं द्वारा स्वागत सत्कार किया गया. शोभा यात्रा राजनगर के दानी चबूतरे से शुरू हुई जो कि जल चक्की बस स्टैंड होती हुई मुखर्जी चौराहे पर संपन्न हुई.
इस शोभायात्रा के दौरान विभिन्न भगवानों की झांकियां सजाई गई थी तो वही यात्रा में बर्फ से बने बाबा बर्फानी का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. समाज की महिलाएं पुरुष भी सजे धजे डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे. इस दौरान राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी भी शोभायात्रा में उपस्थित रही.