राजसमंद. राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के नेतृत्व में बुधवार को मदरसा पैरा टीचर्स के न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय में कार्यरत करने का मुद्दा उठाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि मदरसा पैरा टीचर्स पिछले 18 वर्षों से वो न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय में काम कर रहें हैं.
इतने कम मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना असंभव है. ज्ञापन में बताया गया कि मदरसा पैरा टीचर्स का कार्य तृतीय श्रेणी के अध्यापक के समान ही है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र 2018 के पेज नंबर 34 के बिंदु क्रम संख्या 25 में सरकार द्वारा मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने का वादा किया गया है. मगर यह वादा भी अधूरा साबित हुआ.
जिस कारण राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ द्वारा 22 जुलाई से प्रदेश भर के मदरसों में कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है. राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ को राजस्थान बजट 2019 में बड़ी निराशा हाथ लगी है. इस बजट में उन्हें महत्व भी नहीं दिया गया है. वहीं बजट में किसी प्रकार की मानदेय में वृद्धि भी नहीं की गई. जिससे परेशान होकर बुधवार को राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.