राजसमंद. जिले में आरके अस्पताल में लगातार हो रहे डॉक्टरों के स्थानांतरण को लेकर राजसमंद भाजपा ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन दिया. राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में भाजपा नगर मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन दे समस्या से अवगत कराया.
ज्ञापन में बताया कि राजसमंद जिला चिकित्सालय में पिछले महीनों में हुए स्थानांतरण में एकमात्र हड्डी रोग विशेषक का भी स्थानांतरण कर दिया गया. जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होना आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाएगा, इसलिए स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए.
यह भी पढ़ें- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
वहीं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि आरके जिला चिकित्सालय में लगातार हॉस्पिटल से डॉक्टर के ट्रांसफर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल में डॉक्टरों के करीब 50 से अधिक पद है. लेकिन वर्तमान में 14 से भी कम डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक आधार पर डॉक्टर में ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
माहेश्वरी ने कहा कि इस हॉस्पिटल में प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार इस हॉस्पिटल में डॉक्टर बढ़ाने के बजाय उनके स्थानांतरण में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में इस हॉस्पिटल में डॉक्टर की पूर्ति नहीं हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- उदयपुर : निकाय चुनावों का दिखा अलग रंग...25 साल के युवा और 75 साल के वृद्ध दोनों ने भरा साथ नामांकन
वहीं राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार आने के बाद विकास का कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 1 साल में विकास के नाम पर एक ईंट भी कहीं नहीं लगी. माहेश्वरी ने कहा कि सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं. उन पर डामरीकरण का काम नहीं हो रहा. वहीं माहेश्वरी ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बातों के बादशाह बन रहे हैं. गहलोत हमारे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर बयानबाजी करते हैं. उन्हें चाहिए कि बयानबाजी छोड़कर विकास का काम करें.