राजसमंद. आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की श्रृंखला में राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कुरज, राजसमंद ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं से जिओ मीट पर आवासी परिचर्चा से संवाद किया. किरण माहेश्वरी ने कहा कि आत्मनिर्भर किसान से ही भारत समृद्ध बनेगा. आजादी के बाद पहली बार देश को आत्मनिर्भर बनाने को महती अभियान चलाया गया है. सरकार जनता के हाथ में नगदी उपलब्धता बढ़ाने, रोजगार बढ़ाने और सभी क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्य कर रही है.
माहेश्वरी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना आपदा में राहत की विशाल स्तरीय एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान की प्रशंसा की है. माहेश्वरी ने कहा केंद्र सरकार ने बड़ी आपदा का आत्मनिर्भरता की अवसर में बदला है. नरेगा, किसान सम्मान निधि, उज्जवला, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और निःशुल्क अनाज वितरण आदि के माध्यम से 5 लाख करोड़ रूपए को सीधी सहायता जनता को पहुंचाई है. देश के 15 करोड़ परिवार के 75 करोड़ से अधिक नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ मिला है.
पढ़ेंः हर गांव में पानी और सड़क पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिएः विधानसभा अध्यक्ष
माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि उपज के विक्रय व्यवस्थाओं में क्रांतिकारी सुधार कर किसानों को बिचौलियों के शोषण से स्वतंत्र करवाया है. आत्मनिर्भर परिचर्चा में जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य नगर मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल सभापति सुरेश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.