राजसमंद. गहलोत सरकार पूरी तरह से फेल सरकार है और अगर 9 महीने के सरकार के रिजल्ट को देखें तो जीरो आता है. राजसमंद में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि पिछले 9 महीनों में राजस्थान में अपराधों का ग्राफ तेज गति से बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है तो वहीं गहलोत सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए वादे भी पूरे नहीं कर पाई. माहेश्वरी ने कहा कि इन लोगों ने घोषणा की थी 24 घंटे बिजली देने की, लेकिन वर्तमान में 5 घंटे भी बिजली नहीं दे पा रहे. किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक किसी किसान का पूर्ण रूप से कर्जा माफ नहीं कर पाए. इन लोगों ने प्रदेश में न्याय देने की बात कही थी, लेकिन वर्तमान में हो रहे अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है.
पढ़ें: जयपुर में धारा 144 की अवधि को बढ़ाया गया...
किरण माहेश्वरी ने आगे कहा कि प्रदेश में अपराध रोकने में यह सरकार असफल साबित हो रही है. जिसके खिलाफ हम सभी लोगों ने पिछले दिनों राज्यपाल को ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है. लेकिन उसके बावजूद स्थिति नहीं सुधर रही. माहेश्वरी ने कहा कि अगर इसी प्रकार चलता रहा तो भाजपा को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा.