राजसमंद. राजस्थान में भाजपा सरकार के समय लिए गए फैसलों को मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बदलने का सिलसिला जारी है. राजस्थान में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूलों के खुलने की तारीख में परिवर्तन किया है, जिससे एक नया विवाद शुरू हो गया है. राजसमंद से विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने भी इस बात को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकारी स्कूलों के खुलने की तारीख 24 जून कर दी है. गौरतलब है कि पहले सरकारी स्कूल 21 जून से पहले खुला करते थे. तारीख में परिवर्तन का कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होना बताया जा रहा है. समझा जा सकता है कि सरकारी स्कूलों के खुलने की तारीख में परिवर्तन के कारण ये नहीं मनाया जा सकेगा.
इस पर राजसमंद से विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस की बहुत छोटी मानसिकता है. कांग्रेस के लोग कब इन सारी चीजों से ऊपर उठेंगे. माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में सरकार जनता की सरकार होती है. उसे आम जनता के हितों के लिए काम करना चाहिए. माहेश्वरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने द्वेषतापूर्ण कार्य किया है. उनके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को लेकर हमें गर्व होना चाहिए. 21 जून को भारत समेत पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाता है.
माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अपील के बाद पूरे विश्व में योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में अपनाया गया. लेकिन इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए योग दिवस नहीं मनाया जा रहा. कांग्रेस 24 जून से स्कूल शुरू करना चाह रही है. इससे कांग्रेस की घटिया मानसिकता झलकती है, क्योंकि पहले स्कूल 21 जून से पहले खुलते थे. इस कारण सभी स्कूलों के बच्चे 21 जून को योग दिवस मनाते थे. लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है.