राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल शनिवार को नाथद्वारा पहुंचे और यहां बिजली लाइन को भूमिगत करने की योजना के संबंध में जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पहले पूरे प्लान का नक्शा समझा और फिर पैदल घूमकर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने मंदिर परिक्रमा मार्ग का पैदल दौरा किया. जिला कलेक्टर ने योजना की बारीकियों को समझते हुए आने वाली समस्याओं को जाना और अधिकारियों से उन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए. इस दौरान नाथद्वारा उपखंड अधिकारी, नाथद्वारा नगर पालिका के आयुक्त और अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रोजेक्ट शाखा के चीफ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रोजेक्ट शाखा के एक अभियंता के अनुसार बिजली लाइन को भूमिगत करने के लिए करीब 200 मीटर की खुदाई की जाएगी. इस दौरान पूरे परिक्रमा मार्ग में केबल डालने के बाद लाइन को शिफ्ट कर बाहरी तारों और खंभों को हटाया जाएगा. ये कार्य करीब एक महीने में पूरा होने की संभावना है.
पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में नाथद्वारा और पुष्कर में बिजली लाइन को भूमिगत करने की घोषणा की गई थी. इस संबंध में 54 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. वहीं, माना जा रहा है कि बिजली लाइनों के भूमिगत हो जाने से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी औरर जनता को झूलते तारों से भी छुटकारा मिलेगा.