राजसमंद. आबकारी विभाग को लगातार अवैध शराब की सूचना मिल रही थी. जिसके तहत शनिवार को कामलीघाट में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से बनाई जा रही हथकड़ शराब बरामद की. वहीं आरोपी मौका देख घटनास्थल से फरार हो गया.
कामलीघाट आबकारी अधिकारी ओम सिंह चुंडावत ने बताया कि शनिवार को सहायक आबकारी अधिकारी विजय जोशी के निर्देशन में यह कारवाई की गई थी. वहीं मुखबिर से सूचना मिली कि भीम उपखंड क्षेत्र की शराबबंदी प्रेरित ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से हथकड़ शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है.
ऐसे में शनिवार को विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए बरार ग्राम पंचायत के उपली गुवार (बिछुड़दा) निवासी मोहन सिंह के मकान पर दबिश देकर आरोपी के घर से 52 लीटर अवैध हथकड़ शराब को बरामद की गई. आरोपी को भनक लगते ही मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंः CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव
बता दें कि इससे कुछ दिन पूर्व ही बरार ग्राम से हथकड़ शराब पकड़ी गई थी. अधिकारी ने बताया कि एक तरफ तो बरार सरपंच पंकजा सिंह के सानिध्य में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में शराब बंदी लागू करने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में लोगों द्वारा अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है.