ETV Bharat / state

राजसमंद : महामारी में बेहतर कार्य पर 3-पी अवार्ड से सम्मानित की गईं ग्राम पंचायतें

कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को बुधवार को जिला कलेक्टर ने 3पी अवार्ड से सम्मानित किया. अवार्ड के लिये संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के आवेदन प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ पचायतों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है.

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:52 PM IST

Gram Panchayats awarded 3P award
3पी अवार्ड से सम्मानित की गईं ग्राम पंचायतें

राजसमंद. जिला परिषद् राजसमन्द सभागार में आज बुधवार को जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने ग्राम पंचायतों को 3पी अवार्ड से सम्मानित किया. यह सम्मान ग्राम पंचायतों को कोरोना महामारी के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर दिया गया.

सुरक्षा, सर्तकता और सहभागिता इसके प्रमुख आधार स्तम्भ रहे हैं. इसमें भामाशाह का योगदान, क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाएं, होम क्वारेंटाइन की पालना, कोरोना पॉजिटिव की संख्या, पंचायतों द्वारा वितरीत किए गए मास्क व सेनिटाइजर की संख्या, मनरेगा योजना में प्रवासियों को प्रदत्त रोजगारों की संख्या और जारी किए नए जॉब कार्ड की संख्या पर प्रकाश डाला गया है. इसके अतिरिक्त क्वारेंटाइन सेंटर पर किए गये निरीक्षणों की संख्या, आये गये प्रवासियों की संख्या आदि का आंकलन भी किया गया.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: कोरोना के चलते 'अक्षय पात्र योजना' को करीब 42 लाख का नुकसान, महिलाओं का भी छिना रोजगार

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सापेला ने पुरस्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवार्ड के लिये संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के आवेदन प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ पचायतों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है. राजसमन्द कोरोना रक्षक द्वारा प्रदत सेवाएं 3 पी अवार्ड के लिए मूल्यांकन का प्रमुख आधार रहा है.

ये ग्राम पंचायतें हुईं 3-पी अवार्ड से सम्मानित

  • पंचायत समिति आमेट- दोवड़ा, सेलागुड़ा, जिलोला, साकरोदा, सरदारगढ़.
  • पंचायत समिति भीम- टोगी, पीपली, भीम, लाखागुडा, मण्डावर.
  • पंचायत समिति देवगढ़- सांगावास, स्वादड़ी, सोहनगढ़, विजयपुरा, लसानी.
  • पंचायत समिति देलवाड़ा- मण्डियाना, देलवाड़ा, शिशवी, करोली, सालोर.
  • पंचायत समिति खमनोर- मोलेला, फतेहपुर, कोशीवाड़ा, कोठारिया, सेमा.
  • पंचायत समिति कुम्भलगढ़- अंटालिया, सेवन्त्री, गढबोर, कणुजा, लांबोड़ी.
  • पंचायत समिति रेलमगरा- पीपली अहिरान, जुणदा, बनेड़िया, खडबामणियां, गवारड़ी.

राजसमंद. जिला परिषद् राजसमन्द सभागार में आज बुधवार को जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने ग्राम पंचायतों को 3पी अवार्ड से सम्मानित किया. यह सम्मान ग्राम पंचायतों को कोरोना महामारी के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर दिया गया.

सुरक्षा, सर्तकता और सहभागिता इसके प्रमुख आधार स्तम्भ रहे हैं. इसमें भामाशाह का योगदान, क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाएं, होम क्वारेंटाइन की पालना, कोरोना पॉजिटिव की संख्या, पंचायतों द्वारा वितरीत किए गए मास्क व सेनिटाइजर की संख्या, मनरेगा योजना में प्रवासियों को प्रदत्त रोजगारों की संख्या और जारी किए नए जॉब कार्ड की संख्या पर प्रकाश डाला गया है. इसके अतिरिक्त क्वारेंटाइन सेंटर पर किए गये निरीक्षणों की संख्या, आये गये प्रवासियों की संख्या आदि का आंकलन भी किया गया.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: कोरोना के चलते 'अक्षय पात्र योजना' को करीब 42 लाख का नुकसान, महिलाओं का भी छिना रोजगार

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सापेला ने पुरस्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवार्ड के लिये संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के आवेदन प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ पचायतों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है. राजसमन्द कोरोना रक्षक द्वारा प्रदत सेवाएं 3 पी अवार्ड के लिए मूल्यांकन का प्रमुख आधार रहा है.

ये ग्राम पंचायतें हुईं 3-पी अवार्ड से सम्मानित

  • पंचायत समिति आमेट- दोवड़ा, सेलागुड़ा, जिलोला, साकरोदा, सरदारगढ़.
  • पंचायत समिति भीम- टोगी, पीपली, भीम, लाखागुडा, मण्डावर.
  • पंचायत समिति देवगढ़- सांगावास, स्वादड़ी, सोहनगढ़, विजयपुरा, लसानी.
  • पंचायत समिति देलवाड़ा- मण्डियाना, देलवाड़ा, शिशवी, करोली, सालोर.
  • पंचायत समिति खमनोर- मोलेला, फतेहपुर, कोशीवाड़ा, कोठारिया, सेमा.
  • पंचायत समिति कुम्भलगढ़- अंटालिया, सेवन्त्री, गढबोर, कणुजा, लांबोड़ी.
  • पंचायत समिति रेलमगरा- पीपली अहिरान, जुणदा, बनेड़िया, खडबामणियां, गवारड़ी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.