ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बम की सूचना के बाद हुई Landing

जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग. बम की सूचना के बाद हुई लैंडिंग. इंडिगो की विमान संख्या 6E98 की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Aeroplane Emergency
जयपुर एयरपोर्ट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: दमाम से लखनऊ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट की जयपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इस घटनाक्रम के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया. कड़ी मुस्तैदी के बीच यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को नीचे उतारकर विमान की सघन तलाशी ली गई. फिलहाल, विमान में बम जैसी किसी भी वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.

हालांकि, एहतियात के तौर पर विमान को आइसोलेशन एरिया में खड़ा किया गया है. जांच पूरी होने के बाद ही इस विमान को आगे लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, दमाम से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E98 में बम होने की धमकी मिलने के बाद इस विमान की आज जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

डिगो की विमान संख्या 6E98 की इमरजेंसी लैंडिंग (ETV Bharat Jaipur)

विमान के लैंड होते ही इसे सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को विमान से नीचे उतारा गया. इस विमान में क्रू मेंबर और यात्रियों को मिलाकर कुल 182 लोग सवार थे. विमान को खाली करवाने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने गहनता से विमान की जांच की. फिलहाल, विमान को हवाई अड्डे पर आइसोलेशन एरिया में खड़ा किया गया है. विमान को चारों तरफ से सुरक्षाकर्मियों ने घेरा हुआ है. बताया जा रहा है कि विमान की जांच पूरी होने के बाद ही इसे आगे लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा.

जयपुर-अयोध्या विमान में बम की सूचना : वहीं, जयपुर से अयोध्या जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. फ्लाइट की अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इस दौरान फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. जांच में विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एयर इंडिया की उड़ान IX 765, जो जयपुर से अयोध्या आ रही थी, में बम की सूचना मिलने पर तुरंत विमान की चेकिंग शुरू की गई. विमान के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने इसकी जानकारी दी.

पढ़ें : एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना, अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जांच शुरू

डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान की लैंडिग कराने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. बाद में विमान की जांच की गई. सफल लैंडिंग के बाद सीएस के जवानों ने फ्लाइट को कब्जे में लेते हुए एयरपोर्ट पर मूवमेंट को रोक दिया.

जयपुर: दमाम से लखनऊ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट की जयपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इस घटनाक्रम के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया. कड़ी मुस्तैदी के बीच यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को नीचे उतारकर विमान की सघन तलाशी ली गई. फिलहाल, विमान में बम जैसी किसी भी वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.

हालांकि, एहतियात के तौर पर विमान को आइसोलेशन एरिया में खड़ा किया गया है. जांच पूरी होने के बाद ही इस विमान को आगे लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, दमाम से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E98 में बम होने की धमकी मिलने के बाद इस विमान की आज जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

डिगो की विमान संख्या 6E98 की इमरजेंसी लैंडिंग (ETV Bharat Jaipur)

विमान के लैंड होते ही इसे सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को विमान से नीचे उतारा गया. इस विमान में क्रू मेंबर और यात्रियों को मिलाकर कुल 182 लोग सवार थे. विमान को खाली करवाने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने गहनता से विमान की जांच की. फिलहाल, विमान को हवाई अड्डे पर आइसोलेशन एरिया में खड़ा किया गया है. विमान को चारों तरफ से सुरक्षाकर्मियों ने घेरा हुआ है. बताया जा रहा है कि विमान की जांच पूरी होने के बाद ही इसे आगे लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा.

जयपुर-अयोध्या विमान में बम की सूचना : वहीं, जयपुर से अयोध्या जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. फ्लाइट की अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इस दौरान फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. जांच में विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एयर इंडिया की उड़ान IX 765, जो जयपुर से अयोध्या आ रही थी, में बम की सूचना मिलने पर तुरंत विमान की चेकिंग शुरू की गई. विमान के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने इसकी जानकारी दी.

पढ़ें : एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना, अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जांच शुरू

डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान की लैंडिग कराने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. बाद में विमान की जांच की गई. सफल लैंडिंग के बाद सीएस के जवानों ने फ्लाइट को कब्जे में लेते हुए एयरपोर्ट पर मूवमेंट को रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.