ETV Bharat / state

पानी के फव्वारे के बाद अब आग उगल रही राजस्थान की 'धरती', जानिए पूरा मामला - FIRE FROM BOREWELL

जोधपुर में बोरवेल से आग निकलने का मामला सामने आया है. पढ़िए...

बोरवेल से निकल रही आग
बोरवेल से निकल रही आग (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Dec 31, 2024, 2:24 PM IST

जोधपुर : जैसलमेर के धोरों में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान निकल रहे पानी के सैलाब की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई थी कि अब जोधपुर के एक गांव में पुराने बोरवेल को दोबारा खोलने से गैस निकल रही है. तीली लगाने पर एलपीजी गैस के चूल्हे की तरह आग भी जल रही है. जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा में एक बोरवेल से गैस निकलने से ग्रामीणों में कौतुहल बना हुआ है. यहां गैस की गंध आने पर माचिस की तिली लगाकर देखी गई तो गैस ने हवा में आग पकड़ ली. हालांकि इस मामले की पुख्ता जांच के लिए अभी वहां कोई सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची है.

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरजाराम जाखड़ ने बताया कि तेज पानी निकलना और गैस निकलना भूगर्भीय प्रक्रिया है. कई तरह की गैस भूगर्भ होती है. ट्यूबवेल बंद होने के बाद लंबे समय तक उपयोग नहीं होने पर पाइप में गैस भर जाती है. यह लंबे समय तक नहीं चलती है. तेल के कुएं में तो बिना मोटर के गैस के प्रेशर से ही क्रूड बाहर आता है.

बोरवेल से आग निकलने का मामला (ETV Bharat Jodhpur)

पढे़ं. रेगिस्तान में क्यों फूटा पानी का 'फव्वारा', भूजल वैज्ञानिक ने बताई ये वजह...

बोरवेल के अंदर उबल रही थी गैस : दरअसल, तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा का खेत है. खेत में करीब डेढ़ दशक पुराना बोरवेल है, जो लंबे समय से बंद किया हुआ था. अन्नाराम के बेटे महेन्द्र ने बताया कि कुछ दिन पहले इस बोरवेल को फिर से काम में लेने के लिए खोला गया. बोरवेल के अंदर पम्प उतारने से पहले साेमवार को जब कैमरा लटकाकर अंदर की स्थिति देखने की कोशिश की तो तस्वीर देख हैरानी हुई. अंदर गैस उबल रही थी. कैमरा बाहर निकाला तो अंदर से गैस की गंध बाहर आने लगी. इस बात की पुष्टि करने के लिए कि अंदर गैस है या कुछ और, माचिस की तिली जलाई तो गैस ने आग पकड़ ली. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

धीरे-धीरे यह बात पूरे कस्बे में फैलने लगी तो ग्रामीण इस नजारे को देखने के लिए जमा होने लगे. फिलहाल इसे बंद कर दिया गया है, ताकि किसी को नुकसान न हो. ग्रामीण महेन्द्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह बात लोगों तक पहुंचने के बाद लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक किसी ने इस बारे में जानकारी नहीं ली है.

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल (ETV Bharat Jodhpur)

प्रशासन ने बंद करवाया ट्यूबवेल : ओसियां उपखंड के इस मामले का पता चलने पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने उपखंड अधिकारी को मौका पर भेजा और ट्यूबवेल को बंद करवाया. कलेक्टर ने बताया कि काफी पुराना ट्यूबवेल था, जिसे वापस शुरू करने की कोशिश की जा रही थी इस दौरान गैस निकली थी. अभी उसका प्रेशर बहुत कम है. आगे किस तरह की संभावनाएं रहती हैं, इसके लिए जियोलॉजिस्ट या अन्य कोई बता सकते है, बिना प्रॉपर जांच के गैस भंडार के होने की बात नहीं कही जा सकती.

जोधपुर : जैसलमेर के धोरों में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान निकल रहे पानी के सैलाब की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई थी कि अब जोधपुर के एक गांव में पुराने बोरवेल को दोबारा खोलने से गैस निकल रही है. तीली लगाने पर एलपीजी गैस के चूल्हे की तरह आग भी जल रही है. जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा में एक बोरवेल से गैस निकलने से ग्रामीणों में कौतुहल बना हुआ है. यहां गैस की गंध आने पर माचिस की तिली लगाकर देखी गई तो गैस ने हवा में आग पकड़ ली. हालांकि इस मामले की पुख्ता जांच के लिए अभी वहां कोई सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची है.

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरजाराम जाखड़ ने बताया कि तेज पानी निकलना और गैस निकलना भूगर्भीय प्रक्रिया है. कई तरह की गैस भूगर्भ होती है. ट्यूबवेल बंद होने के बाद लंबे समय तक उपयोग नहीं होने पर पाइप में गैस भर जाती है. यह लंबे समय तक नहीं चलती है. तेल के कुएं में तो बिना मोटर के गैस के प्रेशर से ही क्रूड बाहर आता है.

बोरवेल से आग निकलने का मामला (ETV Bharat Jodhpur)

पढे़ं. रेगिस्तान में क्यों फूटा पानी का 'फव्वारा', भूजल वैज्ञानिक ने बताई ये वजह...

बोरवेल के अंदर उबल रही थी गैस : दरअसल, तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा का खेत है. खेत में करीब डेढ़ दशक पुराना बोरवेल है, जो लंबे समय से बंद किया हुआ था. अन्नाराम के बेटे महेन्द्र ने बताया कि कुछ दिन पहले इस बोरवेल को फिर से काम में लेने के लिए खोला गया. बोरवेल के अंदर पम्प उतारने से पहले साेमवार को जब कैमरा लटकाकर अंदर की स्थिति देखने की कोशिश की तो तस्वीर देख हैरानी हुई. अंदर गैस उबल रही थी. कैमरा बाहर निकाला तो अंदर से गैस की गंध बाहर आने लगी. इस बात की पुष्टि करने के लिए कि अंदर गैस है या कुछ और, माचिस की तिली जलाई तो गैस ने आग पकड़ ली. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

धीरे-धीरे यह बात पूरे कस्बे में फैलने लगी तो ग्रामीण इस नजारे को देखने के लिए जमा होने लगे. फिलहाल इसे बंद कर दिया गया है, ताकि किसी को नुकसान न हो. ग्रामीण महेन्द्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह बात लोगों तक पहुंचने के बाद लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक किसी ने इस बारे में जानकारी नहीं ली है.

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल (ETV Bharat Jodhpur)

प्रशासन ने बंद करवाया ट्यूबवेल : ओसियां उपखंड के इस मामले का पता चलने पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने उपखंड अधिकारी को मौका पर भेजा और ट्यूबवेल को बंद करवाया. कलेक्टर ने बताया कि काफी पुराना ट्यूबवेल था, जिसे वापस शुरू करने की कोशिश की जा रही थी इस दौरान गैस निकली थी. अभी उसका प्रेशर बहुत कम है. आगे किस तरह की संभावनाएं रहती हैं, इसके लिए जियोलॉजिस्ट या अन्य कोई बता सकते है, बिना प्रॉपर जांच के गैस भंडार के होने की बात नहीं कही जा सकती.

Last Updated : Dec 31, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.