राजसमंद. जिला नगर परिषद के तत्वाधान में आगामी 25 मार्च से जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित 5 दिवसीय गणगौर महोत्सव 2020 निरस्त कर दिया गया है. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्पन्न देशव्यापी हालातों के दृष्टिगत आम जन स्वास्थ्य के लिहाज से राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना में आमजन की सहमति से यह कदम उठाया गया है.
महोत्सव आयोजन के संदर्भ में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम आयोजक नगर परिषद के मेला कमेटी के सभी सदस्यों प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर के जनप्रतिनिधियों के अलावा आयोजन से जुड़े शहर के प्रबुद्ध जनों ने भागीदारी की वहीं प्रशासन द्वारा जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस दिशा में पूर्ण सर्तकता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं ऐसे तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी है. लोगों को इसकी जानकारी दी. जिनमें 50 से अधिक लोगों की भागीदारी होती हो इस दौरान जिला कलेक्टर ने गणगौर मेले में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों और इससे जुड़ने वाली भीड़ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी.
यह भी पढ़ें- गजब! चावल के एक दाने पर लिख दिया फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का गीत
इस पर नगर परिषद की ओर से आयुक्त जनार्दन शर्मा ने गणगौर सवारी और रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित पांचों दिन होने वाले तमाम गतिविधियों को संपूर्ण ब्यौरा पेश किया. इसी क्रम में प्रबुद्ध जन जयसिंह राणावत मनोहर गिरी गोस्वामी श्याम सुंदर पालीवाल मुकेश सांची श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रतिनिधि विनीत सनाढ्य आदि ने भी आयोजन संबंधी जानकारी दी और सुझाव रखे.
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्रशासन आम जन की सहमति के अनुरूप उचित कदम उठाने पर जोर दिया. अंतत सवारी में मेले में जुटने वाली भीड़ सहित संपूर्ण स्थिति जाने के बाद जिला कलेक्टर ने सरकार के आदेशों की पालना में महोत्सव निरस्त करने के निर्देश दिए.