राजसमंद. भीम थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
भीम वृत्ताधिकारी हेमंत नोगिया ने बताया, भीम उपखंड क्षेत्र की रहने वाली 21 साल की पीड़िता ने भीम थाने पर मामला दर्ज करवाया कि उसके साथ गैंग रेप की वारदात हुई है. इस पर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया. पुलिस ने पीड़ित के 164 में बयान भी दर्ज करवाएं हैं.
यह भी पढ़ें: सुकेत गैंग रेप केस: 3 बापर्दा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन में पेश होगा चालान, अब तक 20 लोग अरेस्ट
वहीं इस घटना के विरोध में बीजेपी नेताओं ने पूर्व मंत्री हरि सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस वृत्ताधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उन्हें ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पूर्व मंत्री रावत ने कहा, महिला के साथ गैंग रेप की घटना इलाके को शर्मसार करने वाली है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
रावत ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में पहले काफी ढुलमुल रवैया अपनाया. लेकिन बढ़ते दबाव के बाद पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसके धारा- 164 में बयान दर्ज करवाए.