ETV Bharat / state

16 नवंबर से खुलेगी राजसमंद झील से पानी, कलेक्टर ने कहा- संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी - सिंचाई विभाग

राजसमंद में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषकों की बैठक ली. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने सिंचाई के द्वारा कृषकों की विभिन्न समस्याओं को सुना.

Additional District Collector Rakesh Kumar, राजसमंद की खबर
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 3:35 PM IST

राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजसमंद झील के जल वितरण कमेटी की बैठक में उपस्थित कृषकों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कहीं भी मुख्य नहर टूटी हुई है, तत्काल उसकी मरम्मत करें. ताकि पानी का रिसाव न हो, इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की अधिकारियों को निर्देश दिए.

16 नवंबर से खुलेगी राजसमंद झील से नहरें

साथ ही मरम्मत के लिए उन्होंने बाई मुख्य नहर से संबंधित किसानों से कहा कि नहर खुलने से पहले अपनी समितियां बना लें. इसे नियमित रूप से नहर के पानी के सदुपयोग की मॉनिटरिंग हो सके. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने सिंचाई के द्वारा कृषकों की विभिन्न समस्याओं को सुना. बैठक में सर्वसम्मति से 16 नवंबर को नहरे खोलने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि प्रथम पाण के तहत बायी मुख्य नहर 25 दिन के लिए और दायी मुख्य नहर 30 दिन के लिए खोली जाएगी. इसी प्रकार द्वितीय पाण के लिए बाई मुख्य नहर 23 दिन के लिए और दायी मुख्य नहर 28 दिन के लिए.

पढ़ें- CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार

इसके साथ ही तृतीय पाण के लिए बायीं मुख्य नहर 25 दिन के लिए और दायी मुख्य नहर 31 दिन के लिए खोली जाएगी. बैठक में उपखंड अधिकारी राजसमंद सुनील कुमार, राजसमंद तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण हलकों से आए कृषक उपस्थित रहे.

राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजसमंद झील के जल वितरण कमेटी की बैठक में उपस्थित कृषकों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कहीं भी मुख्य नहर टूटी हुई है, तत्काल उसकी मरम्मत करें. ताकि पानी का रिसाव न हो, इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की अधिकारियों को निर्देश दिए.

16 नवंबर से खुलेगी राजसमंद झील से नहरें

साथ ही मरम्मत के लिए उन्होंने बाई मुख्य नहर से संबंधित किसानों से कहा कि नहर खुलने से पहले अपनी समितियां बना लें. इसे नियमित रूप से नहर के पानी के सदुपयोग की मॉनिटरिंग हो सके. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने सिंचाई के द्वारा कृषकों की विभिन्न समस्याओं को सुना. बैठक में सर्वसम्मति से 16 नवंबर को नहरे खोलने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि प्रथम पाण के तहत बायी मुख्य नहर 25 दिन के लिए और दायी मुख्य नहर 30 दिन के लिए खोली जाएगी. इसी प्रकार द्वितीय पाण के लिए बाई मुख्य नहर 23 दिन के लिए और दायी मुख्य नहर 28 दिन के लिए.

पढ़ें- CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार

इसके साथ ही तृतीय पाण के लिए बायीं मुख्य नहर 25 दिन के लिए और दायी मुख्य नहर 31 दिन के लिए खोली जाएगी. बैठक में उपखंड अधिकारी राजसमंद सुनील कुमार, राजसमंद तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण हलकों से आए कृषक उपस्थित रहे.

Intro:राजसमंद- जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित राजसमंद झील के जल वितरण कमेटी की बैठक में उपस्थित कृषकों की बैठक ली.और उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कहीं भी मुख्य नहर टूटी हुई है.तत्काल उसकी मरम्मत करें.ताकि पानी का रिसाव ना हो.इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की अधिकारियों को निर्देश दिए मरम्मत के लिए. उन्होंने बाई मुख्य नहर से संबंधित किसानों से कहा कि नहर खुलने से पहले अपनी समितियां बना लें. इसे नियमित रूप से नहर के पानी के सदुपयोग की मॉनिटरिंग हो सके.


Body:बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने सिंचाई के द्वारा कृषकों की विभिन्न समस्याओं को सुना.बैठक में सर्वसम्मति से 16 नवंबर को नैहरे खोलने का निर्णय लिया गया. प्रथम पाण के तहत बायी मुख्य नहर 25 दिन के लिए तथा दायी मुख्य नहर 30 दिन के लिए खोली जाएगी.इसी प्रकार द्वितीय पाण के लिए बायी बाईं मुख्य नहर 23 दिन के लिए तथा दायी मुख्य नहर 28 दिन के लिए तथा तृतीय पाण के लिए बायीं मुख्य नहर 25 दिन के लिए तथा दायी मुख्य नहर 31 दिन के लिए खोली जाएगी. बैठक में उपखंड अधिकारी राजसमंद सुनील कुमार राजसमंद तहसीलदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण हलकों से आए कृषक उपस्थित थे.


Conclusion:बाइट- लोकेश कुमार सुथार- कनिष्ठ अभियंता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.