राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस महामारी का दौर लगातार जारी है. इस बीच जिले में कोरोना को लेकर राहत की खबर आई है. वहीं गुरुवार को आर के अस्पताल से 4 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 19 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. वहीं गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं.
ये पढ़ें: हाथों में मेहंदी लगाकर कोरोना से बचाव का संदेश, शिक्षिका ने कहा- पाबंदियां खत्म हुई हैं Corona नहीं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी बुनकर ने बताया कि गुरुवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में 4 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है. जिसमें चारभुजा निवासी 36 वर्षीय एक व्यक्ति, पुठोल निवासी 22 वर्षीय युवक, आमेट निवासी 20 वर्षीय युवक, केलवाड़ा निवासी 50 वर्षीय महिला है. इन सभी को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह अब तक 19 व्यक्ति कोरोना से मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हैं.
ये पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग कारोबार पर लॉकडाउन का ग्रहण, आमदनी में आई भारी गिरावट
साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि जिले में गुरुवार को 7 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही संबंधित क्षेत्रों में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे शुरू कर दिया गया है. जिले में अब तक 2015 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 68 पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 1,825 नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं 122 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में गुरुवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 46, नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय से 33, सीएससी भीम से 6 और देवगढ़ से 9 सैंपल जांच हेतु उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं.