ETV Bharat / state

राजसमंदः पहली बार महिलाओं ने निकाला राष्ट्रीय सेविका समिति का पथ संचलन - पथ संचलन

राजसमंद में राष्ट्र सेविका समिति का बुधवार को बालकृष्ण स्टेडियम में शारीरिक प्रदर्शन के साथ बौद्धिक कार्यक्रम के बाद पथ संचलन अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुखा शरद रेणु दीदी, प्रांत कार्यवाहीका वंदना दीदी, और जिला कार्यवाही का शांता चौरडिया के सानिध्य में निकाला गया.

National Council Committee's movement, rajsamand news, राजसमंद न्यूज
राष्ट्रीय सेविका समिति का पथ संचलन
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:02 AM IST

राजसमंद. शहर में बुधवार को महिलाओं ने राष्ट्रीय सेविका समिति का पथ संचलन निकाला. पथ संचलन बालकृष्ण स्टेडियम से प्रारंभ होकर जेके मोड़, कांकरोली, चौपाटी, जल चक्की, आवरी माता मंदिर होते हुए पुरानी कलेक्ट्री पहुंचकर संपन्न हुआ. संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भारत माता के जयकारे के साथ कर लोगों ने स्वागत किया.

महिलाओं ने निकाला राष्ट्रीय सेविका समिति का पथ संचलन

पथ संचलन में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी भी नजर आई उन्होंने भी पद संचलन में भाग लिया. वहीं अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुखा शरद रेणु कहां की वर्तमान में संसद द्वारा पारित नागरिक संशोधन कानून देश में चल रहे हिंसक गतिविधियों पर कहा कि भारत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला कभी भारतीय नहीं हो सकता. शांतिप्रिय समाज वाले देश को जाति धर्म क्षेत्रवाद के आधार पर कौन बांटने की कोशिश कर रहा है इसे समझने की जरूरत है.

पढ़ेंः राजसमंद: CAA के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली

वहीं उन्होंने कह कि हमारे भारतवर्ष में जो भी विशेषताएं उनको पूरे विश्व के सामने रखना होगा. अपना देश विश्व में अनूठा देश है, जिस देश को समाज चरित्रवान है.

राजसमंद. शहर में बुधवार को महिलाओं ने राष्ट्रीय सेविका समिति का पथ संचलन निकाला. पथ संचलन बालकृष्ण स्टेडियम से प्रारंभ होकर जेके मोड़, कांकरोली, चौपाटी, जल चक्की, आवरी माता मंदिर होते हुए पुरानी कलेक्ट्री पहुंचकर संपन्न हुआ. संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भारत माता के जयकारे के साथ कर लोगों ने स्वागत किया.

महिलाओं ने निकाला राष्ट्रीय सेविका समिति का पथ संचलन

पथ संचलन में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी भी नजर आई उन्होंने भी पद संचलन में भाग लिया. वहीं अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुखा शरद रेणु कहां की वर्तमान में संसद द्वारा पारित नागरिक संशोधन कानून देश में चल रहे हिंसक गतिविधियों पर कहा कि भारत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला कभी भारतीय नहीं हो सकता. शांतिप्रिय समाज वाले देश को जाति धर्म क्षेत्रवाद के आधार पर कौन बांटने की कोशिश कर रहा है इसे समझने की जरूरत है.

पढ़ेंः राजसमंद: CAA के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली

वहीं उन्होंने कह कि हमारे भारतवर्ष में जो भी विशेषताएं उनको पूरे विश्व के सामने रखना होगा. अपना देश विश्व में अनूठा देश है, जिस देश को समाज चरित्रवान है.

Intro:राजसमंद- राष्ट्र सेविका समिति का बुधवार को बालकृष्ण स्टेडियम में शारीरिक प्रदर्शन के साथ बौद्धिक कार्यक्रम के बाद पथ संचलन अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुखा शरद रेणु दीदी, प्रांत कार्यवाहीका वंदना दीदी, व जिला कार्यवाही का शांता चौरडिया के सानिध्य में निकाला गया. पथ संचलन स्टेडियम से प्रारंभ होकर जेके मोड़ कांकरोली चौपाटी जल चक्की आवरी माता मंदिर होते हुए पुरानी कलेक्ट्री पहुंच संपन्न हुआ. संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भारत माता के जयकारे के साथ कर लोगों ने स्वागत किया.


Body:पथ संचलन में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी भी नजर आई उन्होंने भी पद संचलन में भाग लिया. वहीं अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुखा शरद रेणु कहां की वर्तमान में संसद द्वारा पारित नागरिक संशोधन कानून देश में चल रहे. हिंसक गतिविधियों पर कहा कि भारत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला कभी भारतीय नहीं हो सकता. शांतिप्रिय समाज वाले देश को जाति धर्म क्षेत्रवाद के आधार पर कौन बांटने की कोशिश कर रहा है. इसे समझने की जरूरत है.


Conclusion:हमारे भारतवर्ष में जो भी विशेषताएं उनको पूरे विश्व के सामने रखना होगा.अपना देश विश्व में अनूठा देश है. जिस देश को समाज चरित्रवान है. गौरतलब है कि राजसमंद जिला मुख्यालय पर पहली बार राष्ट्र सेविका समिति का जिले में महिलाओं का पथ संचलन निकला.
बाइट- अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुखा- शरद रेणु दीदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.