राजसमंद. कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान करने और चिकित्सकीय कार्यों के अलावा जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत के नेतृत्व में भीम और देवगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने 18 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक जिला कलक्टर को प्रदान किया.
जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि भीम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई. जिसमें पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि शामिल हैं.
इसी प्रकार देवगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से 8 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. ये 18 लाख रुपये की सहायता राशि राजसमंद कोरोना रिलीफ फंड के लिए सौंपी गई है. जिला कलेक्टर पोसवाल ने आर्थिक सहायता के लिए पूर्व मंत्री और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- राजसमंद में भी लोग जलाएंगे दीप, प्रधानमंत्री की अपील का करेंगे समर्थन
संस्थान की ओर से एक लाख रुपये की सहायता
इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, कांकरोली की ओर से कोरोना महामारी के संबंध में राजसमंज कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को प्रदान किया. जिस पर जिला कलेक्टर ने उनका आभार व्यक्त किया.