ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी की अनुशंषा के बाद 30 मार्गों की वित्तीय स्वीकृति जारी...PM का जताया आभार

सांसद दीया कुमारी की अनुशंषा पर राजसमंद लोकसभा की आठों विधानसभाओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में 30 मार्गों की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है. इसके तहत 343.7 किलोमीटर के लिए 215.59 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

30 मार्गों की वित्तीय स्वीकृति, Financial Approval of 30 routes
सांसद ने PM का जताया आभार
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 1:08 PM IST

राजसमंद. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के तहत जिले की 180 किमी टूटी और बदहाल सड़कों की हालत में अब सुधार होगा. इसमें भीम-देवगढ़ क्षेत्र की 80 किमी की सड़कों पर आवाजाही सुगम हो सकेगी. सांसद दीया कुमारी की अनुशंषा पर राजसमंद लोकसभा की आठों विधानसभाओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में 30 मार्गों की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है.

इसके तहत 343.7 किलोमीटर के लिए 215.59 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. ऐसे में टूटी और बदहाल सड़कों की हालत सुधरने पर आम जन को आवागमन में फायदा होगा. सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि जनता की सुविधाओं में कोई कमी ना रहे. संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी की अनुशंषा के बाद 30 मार्गों की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है.

पढ़ेंः ब्यूरोक्रेसी विवाद ! ऊर्जा विभाग के CMD का तबादला हुआ तो लगा दी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, CS ने देर रात की नामंजूर

यह है मार्ग

  1. ब्यावर अजमेर जवाजा ब्यावर से कोटडा काबरा सड़क
  2. जैतारण पाली रायपुर बलाड़ा-ब्यावर रोड़
  3. जैतारण पाली रायपुर बिराठियां कलां से झाला की चैकी
  4. जैतारण पाली रायपुर बर गिरी बाबरा रोड़
  5. जैतारण पाली जैतारण हनुमान बावरी से झांजनवास
  6. जैतारण पाली जैतारण चांदलिया-देवरिया रोड़
  7. जैतारण पाली जैतारण आगेवा-निमाज-बोडिबावरी रोड़ वाया सांगावास
  8. जैतारण पाली जैतारण बलुन्दा से फालका रोड़
  9. मेड़ता नागौर मेड़ता रेण (ब्लाॅक सीमा से) -पंचरोलिया (ब्लाॅक सीमा तक) वाया दत्ताणी-खेडुली-सोगावास- डांगावास सड़क
  10. मेड़ता नागौर मेड़ता मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड़ वाया बड़ागांव-पिथाास- रामलिया वास-गगराना- गंठीया-लाम्बाजाटान-हंसियाससड़क
  11. मेड़ता नागौर मेड़ता जारोड़ा से पुन्दलु वाया मेड़ता रोड-गगराना-कलरू- मोकाला-ईन्दावड़-
  12. मेड़ता नागौर रियांबडी डोडियाना से चावण्डिया वाया जेजासनी पादू-कवरियांट
  13. डेगाना नागौर डेगाना रेण से सांजु वाया खुड़ीकलां सड़क
  14. डेगाना नागौर डेगाना बेडास कलां से जावला वाया मेवड़ा-खानपुरा-गोटड़ा-निम्बड़ी-कोठारिया-राजलौता सड़क
  15. राजसमंद स्टेट हाईवे-12 मादड़ी-सोनियाणा -मोही-राज्यावास-षानलमहाराज सड़क
  16. राजसमंद मोहीे से पीपली सड़क
  17. नाथद्वारा राजसमंद रेलमगरा नाथद्वारा-रेलमगरा सड़क
  18. नाथद्वारा राजसमंद खमनोर खमनोर-दाबुन सड़क
  19. नाथद्वारा राजसमंद खमनोर केसुली
  20. नाथद्वारा राजसमंद खमनोर गुंजोल से बांसड़ा सड़क
  21. नाथद्वारा राजसमंद खमनोर षिषोदा से झालों की मदार सड़क
  22. भीम राजसमंद भीम सांगावास से काछाबली सड़क
  23. भीम राजसमंद भीम नन्दावट से सारोठ-रतनपुर सड़क
  24. भीम राजसमंद देवगढ़ आमेट से अनोपपुरा वाया माद नराणा
  25. कुम्भलगढ़ राजसमंद आमेट सरदारगढ़ से काबरी सड़क
  26. कुम्भलगढ़ राजसमंद आमेट सियाणा-सरदारगढ़-गंगापुर सड़क
  27. कुम्भलगढ़ राजसमंद कुम्भलगढ़ गजपुर से गुंजोल-सायों का खेड़ा सड़क
  28. कुम्भलगढ़ राजसमंद कुम्भलगढ़ गढ़बोर-सेवन्त्री-कितेला
  29. कुम्भलगढ़ राजसमंद कुम्भलगढ़ राजनगर-केलवाड़ा सड़क,बड़गाव से नाथद्वारा सड़क
  30. कुम्भलगढ़ राजसमंद कुम्भलगढ़ केलवाड़ा से सायरा सड़क है.

राजसमंद. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के तहत जिले की 180 किमी टूटी और बदहाल सड़कों की हालत में अब सुधार होगा. इसमें भीम-देवगढ़ क्षेत्र की 80 किमी की सड़कों पर आवाजाही सुगम हो सकेगी. सांसद दीया कुमारी की अनुशंषा पर राजसमंद लोकसभा की आठों विधानसभाओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में 30 मार्गों की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है.

इसके तहत 343.7 किलोमीटर के लिए 215.59 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. ऐसे में टूटी और बदहाल सड़कों की हालत सुधरने पर आम जन को आवागमन में फायदा होगा. सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि जनता की सुविधाओं में कोई कमी ना रहे. संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी की अनुशंषा के बाद 30 मार्गों की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है.

पढ़ेंः ब्यूरोक्रेसी विवाद ! ऊर्जा विभाग के CMD का तबादला हुआ तो लगा दी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, CS ने देर रात की नामंजूर

यह है मार्ग

  1. ब्यावर अजमेर जवाजा ब्यावर से कोटडा काबरा सड़क
  2. जैतारण पाली रायपुर बलाड़ा-ब्यावर रोड़
  3. जैतारण पाली रायपुर बिराठियां कलां से झाला की चैकी
  4. जैतारण पाली रायपुर बर गिरी बाबरा रोड़
  5. जैतारण पाली जैतारण हनुमान बावरी से झांजनवास
  6. जैतारण पाली जैतारण चांदलिया-देवरिया रोड़
  7. जैतारण पाली जैतारण आगेवा-निमाज-बोडिबावरी रोड़ वाया सांगावास
  8. जैतारण पाली जैतारण बलुन्दा से फालका रोड़
  9. मेड़ता नागौर मेड़ता रेण (ब्लाॅक सीमा से) -पंचरोलिया (ब्लाॅक सीमा तक) वाया दत्ताणी-खेडुली-सोगावास- डांगावास सड़क
  10. मेड़ता नागौर मेड़ता मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड़ वाया बड़ागांव-पिथाास- रामलिया वास-गगराना- गंठीया-लाम्बाजाटान-हंसियाससड़क
  11. मेड़ता नागौर मेड़ता जारोड़ा से पुन्दलु वाया मेड़ता रोड-गगराना-कलरू- मोकाला-ईन्दावड़-
  12. मेड़ता नागौर रियांबडी डोडियाना से चावण्डिया वाया जेजासनी पादू-कवरियांट
  13. डेगाना नागौर डेगाना रेण से सांजु वाया खुड़ीकलां सड़क
  14. डेगाना नागौर डेगाना बेडास कलां से जावला वाया मेवड़ा-खानपुरा-गोटड़ा-निम्बड़ी-कोठारिया-राजलौता सड़क
  15. राजसमंद स्टेट हाईवे-12 मादड़ी-सोनियाणा -मोही-राज्यावास-षानलमहाराज सड़क
  16. राजसमंद मोहीे से पीपली सड़क
  17. नाथद्वारा राजसमंद रेलमगरा नाथद्वारा-रेलमगरा सड़क
  18. नाथद्वारा राजसमंद खमनोर खमनोर-दाबुन सड़क
  19. नाथद्वारा राजसमंद खमनोर केसुली
  20. नाथद्वारा राजसमंद खमनोर गुंजोल से बांसड़ा सड़क
  21. नाथद्वारा राजसमंद खमनोर षिषोदा से झालों की मदार सड़क
  22. भीम राजसमंद भीम सांगावास से काछाबली सड़क
  23. भीम राजसमंद भीम नन्दावट से सारोठ-रतनपुर सड़क
  24. भीम राजसमंद देवगढ़ आमेट से अनोपपुरा वाया माद नराणा
  25. कुम्भलगढ़ राजसमंद आमेट सरदारगढ़ से काबरी सड़क
  26. कुम्भलगढ़ राजसमंद आमेट सियाणा-सरदारगढ़-गंगापुर सड़क
  27. कुम्भलगढ़ राजसमंद कुम्भलगढ़ गजपुर से गुंजोल-सायों का खेड़ा सड़क
  28. कुम्भलगढ़ राजसमंद कुम्भलगढ़ गढ़बोर-सेवन्त्री-कितेला
  29. कुम्भलगढ़ राजसमंद कुम्भलगढ़ राजनगर-केलवाड़ा सड़क,बड़गाव से नाथद्वारा सड़क
  30. कुम्भलगढ़ राजसमंद कुम्भलगढ़ केलवाड़ा से सायरा सड़क है.
Last Updated : Oct 7, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.