ETV Bharat / state

सूने खंडहर में मादा पैंथर ने दिया 3 शावकों को जन्म

लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में जानवर शहरों का रुख करने लगे हैं. सोमवार को बीती रात एक मादा पैंथर ने राजसमंद के एक सूने मकान में तीन शावकों को जन्म दिया हैं.

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 2:16 PM IST

nathdwara rajsamand news, rajasthan latest news, राजस्थान की खबरें, राजसमंद की खबरें
मादा पैंथर ने दिया तीन शावकों को जन्म

नाथद्वारा (राजसमंद). कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाये गए लॉकडाउन के चलते सभी तरफ सन्नाटा पसरा है, ऐसे में जंगली जानवर अब इंसानी बस्तियों का रुख करने लगे हैं. मंगलवार को मकानों के बीच स्थित एक सूने मकान में मादा पैंथर ने शावकों को जन्म दिया हैं.

मादा पैंथर ने दिया तीन शावकों को जन्म

दरअसल, दो दिन पहले ही पड़ोसियों ने पैंथर को घर के अंदर जाते देखा था. जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक खेम सिंह पिता लाल सिंह को सूचना दी थी. सोमवार को खेम सिंह चार अन्य लोगों के साथ मकान में देखने के लिए गए, तो मकान में पैंथर के साथ तीन शावक भी दिखाई दिए. जिसकी सूचना खेम सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिस पर सहायक वन रक्षक विनोद राय , नाथद्वारा रेंज के वनपाल राजेश कुमार मेहता सहित अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना', 'क्वॉरेंटाइन' और 'कंफ्यूजन', रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी महिला की मौत, अब फिर से होगी जांच

पैंथर के शावकों के मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. जिस पर वन विभाग तथा प्रशासन ने सभी को वहां से हटाया. शावकों की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. वनपाल राजेश मेहता वनकर्मियों के साथ मौके पर ही मौजूद रहकर पास के मकान से पैंथर के हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं.

सोमवार देर रात्रि मादा पैंथर दोबारा मकान में पहुंची और वहां से एक बच्चे को अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गई. अभी दो अन्य शावक मकान में ही मौजूद हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकसर ऐसा देखने में आता है कि इंसानी गंध या अन्य हलचल को पैंथर महसूस कर अपने बच्चों को अन्य सुरक्षित जगहों पर ले जाते हैं. ऐसे में आज रात्रि में मादा पैंथर दो अन्य शावकों को लेने आ सकती हैं.

नाथद्वारा (राजसमंद). कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाये गए लॉकडाउन के चलते सभी तरफ सन्नाटा पसरा है, ऐसे में जंगली जानवर अब इंसानी बस्तियों का रुख करने लगे हैं. मंगलवार को मकानों के बीच स्थित एक सूने मकान में मादा पैंथर ने शावकों को जन्म दिया हैं.

मादा पैंथर ने दिया तीन शावकों को जन्म

दरअसल, दो दिन पहले ही पड़ोसियों ने पैंथर को घर के अंदर जाते देखा था. जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक खेम सिंह पिता लाल सिंह को सूचना दी थी. सोमवार को खेम सिंह चार अन्य लोगों के साथ मकान में देखने के लिए गए, तो मकान में पैंथर के साथ तीन शावक भी दिखाई दिए. जिसकी सूचना खेम सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिस पर सहायक वन रक्षक विनोद राय , नाथद्वारा रेंज के वनपाल राजेश कुमार मेहता सहित अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना', 'क्वॉरेंटाइन' और 'कंफ्यूजन', रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी महिला की मौत, अब फिर से होगी जांच

पैंथर के शावकों के मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. जिस पर वन विभाग तथा प्रशासन ने सभी को वहां से हटाया. शावकों की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. वनपाल राजेश मेहता वनकर्मियों के साथ मौके पर ही मौजूद रहकर पास के मकान से पैंथर के हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं.

सोमवार देर रात्रि मादा पैंथर दोबारा मकान में पहुंची और वहां से एक बच्चे को अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गई. अभी दो अन्य शावक मकान में ही मौजूद हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकसर ऐसा देखने में आता है कि इंसानी गंध या अन्य हलचल को पैंथर महसूस कर अपने बच्चों को अन्य सुरक्षित जगहों पर ले जाते हैं. ऐसे में आज रात्रि में मादा पैंथर दो अन्य शावकों को लेने आ सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.