राजसमंद. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 2019 में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले में राजसमंद का लाल नारायण लाल गुर्जर भी शहीद हो गया था. आज पुलवामा हमले की दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शहीद को याद किया. वीरांगना मोहनी देवी, पुत्री हेमलता, पुत्र मुकेश घर के मुखिया की देश सेवा में दी गई शहादत पर गर्व की अनुभूति तो करते हैं, परंतु उनकी कमी हमेशा खलती रहती है.
पढे़ं: जनता के प्रति जवाबदेह हो लोकतांत्रिक संस्थाएं: स्पीकर ओम बिरला
शहीद नारायण लाल के बड़े भाई और भाभी ने बताया कि और जब भी नारायण छुट्टियों में गांव आता था तो युवाओं और घर के बच्चों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता था. जब वो गांव में रहते थे तो सुबह गांव के खेल मैदान पर घर के बच्चों के साथ ही गांव के युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी करवाते थे. शहीद की बेटी हेमलता 11वीं में और बेटा मुकेश 9वीं में पढ़ता है.
-
पुलवामा की धरती में,
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिन वीरों का खून जला।
उनकी मां को नमन करें हम,
जिनको ये बलिदान मिला।#पुलवामा हमले में शहीद हुए @crpfindia के सभी वीर जवानों को कृतज्ञतापूर्वक नमन।
मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन पराक्रमी यौद्धाओं का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।#PulwamaAttack pic.twitter.com/nIE0LvSbjc
">पुलवामा की धरती में,
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 14, 2021
जिन वीरों का खून जला।
उनकी मां को नमन करें हम,
जिनको ये बलिदान मिला।#पुलवामा हमले में शहीद हुए @crpfindia के सभी वीर जवानों को कृतज्ञतापूर्वक नमन।
मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन पराक्रमी यौद्धाओं का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।#PulwamaAttack pic.twitter.com/nIE0LvSbjcपुलवामा की धरती में,
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 14, 2021
जिन वीरों का खून जला।
उनकी मां को नमन करें हम,
जिनको ये बलिदान मिला।#पुलवामा हमले में शहीद हुए @crpfindia के सभी वीर जवानों को कृतज्ञतापूर्वक नमन।
मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन पराक्रमी यौद्धाओं का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।#PulwamaAttack pic.twitter.com/nIE0LvSbjc
दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर राजनेताओं से लेकर स्थानीय लोग भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. देशभर में शहीदों को याद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी शहीदों को याद करते हुए कहा कि कोई भारतीय इस दिन को भूल नहीं सकता. दो साल पहले पुलवामा में हमला हुआ था. हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है और उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी.