राजसमंद. लोकसभा चुनाव के तहत देशभर में मतगणना जारी है. वहीं राजस्थान की 25 सीटों पर भी मतगणना हो रही है. ऐसे में राजसमंद लोकसभा सीट पर हो रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी आगे चल रही हैं.
इसी बीच राजसमंद से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर फिर से एक बार उनके विकास के कामों पर भरोसा करते हुए दोबारा सत्ता में वापसी करेगी. माहेश्वरी ने कहा कि देश की जनता ने राहुल गांधी के झूठे वादों को नकारते हुए प्रधानमंत्री मोदी के विकास के कामों पर भरोसा करते हुए राजस्थान की 25 में से 25 सीटों पर जीत होगी.
उन्होंने कहा कि देश में करीब 300 सीटों पर भाजपा जीतेगी. क्योंकि इस बार राहुल गांधी ने जिस प्रकार से जातिवाद की बात की. उससे देश की जनता ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के नाम पर मतदान की है. माहेश्वरी ने कहा कि बंगाल की जनता ने भी ममता बनर्जी के कुशासन से परेशान होकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत बनाने के लिए सहयोग किया. देश की जनता प्रधानमंत्री के विकास के काम और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री को जीत दिलाई. उसके लिए संपूर्ण राजस्थान की जनता और देश की जनता को वे धन्यवाद करती हैं.
वही मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत अपने लड़के की सीट भी नहीं बचा पाए. क्योंकि राजस्थान की जनता कांग्रेस के कुशासन से परेशान हो चुकी है.