ETV Bharat / state

Exclusive: 2 महीने में झारखंड को पूरी तरह समझ नहीं सका : ओम माथुर

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर बुधवार को अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंचे. राजसमंद पहुंचने पर बीजेपी नेता भूपेंद्र पालीवाल ने अपने आवास पर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने प्रभु श्री द्वारिकाधीश के दर्शन किए.

Exclusive interview  om prakash mathur on etv bharat
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर की ईटीवी भारत से बातचीत
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 12:21 PM IST

राजसमंद. सांसद ओम प्रकाश माथुर ने देश में चल रही कई तत्कालीन मुद्दों पर बातचीत की. माथुर ने झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में मुझे ज्यादा समय नहीं मिल पाया. वहां काम करने को लेकर मैं 2 महीने में झारखंड को पूरी तरह समझ नहीं सका.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर की ईटीवी भारत से बातचीत

वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड को बने 19 साल हो गए हैं. पहली बार पांच साल तक रेगुलर सरकार चली है और ओरिजिनली झारखंड बीजेपी का प्रदेश नहीं है. झारखंड में जो पांच डिवीजन हैं, पांचों डिवीजन की अपनी अलग संस्कृति और सोशल समीकरण है. वहां निश्चित रूप से हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है.

यह भी पढ़ेंः मायावती ने साधा निशाना, कहा- UP की तरह कोटा की मांओं से भी मिलें प्रियंका

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल सिर्फ एक हमारे पास था. उनकी अपेक्षाएं भी बहुत बढ़ गई थी. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वे हमारे साथ लड़े और 8 सीटें जीते. हम उनको प्रर्याप्त सीटें दे रहे थे. लेकिन वो और अधिक सीटों की मांग कर रहे थे. ऐसे में यह संभव नहीं थी और यह भी तय हो गया था कि वह साथ नहीं आने वाले हैं. वहां वोट का डिवीजन हुआ है. साथ ही वहां गठबंधन बहुत ही मजबूत बन गया था.

यह भी पढ़ेंः Special: करौली की 'गजक', इसके जायके की खुशबू महकती है विदेशों तक

वहीं माथुर ने CAA को लेकर कहा विपक्ष इस प्रकार की राजनीति कर रहा है. उनके पास कहने को कुछ नहीं है. माथुर ने मुख्यमंत्री गहलोत और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है. जो यह कहते हैं. इसे लागू नहीं होने देंगे. इसे देश के लोकसभा और राज्यसभा ने पारित किया है. यह सब को लागू करना पड़ेगा.

राजसमंद. सांसद ओम प्रकाश माथुर ने देश में चल रही कई तत्कालीन मुद्दों पर बातचीत की. माथुर ने झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में मुझे ज्यादा समय नहीं मिल पाया. वहां काम करने को लेकर मैं 2 महीने में झारखंड को पूरी तरह समझ नहीं सका.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर की ईटीवी भारत से बातचीत

वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड को बने 19 साल हो गए हैं. पहली बार पांच साल तक रेगुलर सरकार चली है और ओरिजिनली झारखंड बीजेपी का प्रदेश नहीं है. झारखंड में जो पांच डिवीजन हैं, पांचों डिवीजन की अपनी अलग संस्कृति और सोशल समीकरण है. वहां निश्चित रूप से हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है.

यह भी पढ़ेंः मायावती ने साधा निशाना, कहा- UP की तरह कोटा की मांओं से भी मिलें प्रियंका

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल सिर्फ एक हमारे पास था. उनकी अपेक्षाएं भी बहुत बढ़ गई थी. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वे हमारे साथ लड़े और 8 सीटें जीते. हम उनको प्रर्याप्त सीटें दे रहे थे. लेकिन वो और अधिक सीटों की मांग कर रहे थे. ऐसे में यह संभव नहीं थी और यह भी तय हो गया था कि वह साथ नहीं आने वाले हैं. वहां वोट का डिवीजन हुआ है. साथ ही वहां गठबंधन बहुत ही मजबूत बन गया था.

यह भी पढ़ेंः Special: करौली की 'गजक', इसके जायके की खुशबू महकती है विदेशों तक

वहीं माथुर ने CAA को लेकर कहा विपक्ष इस प्रकार की राजनीति कर रहा है. उनके पास कहने को कुछ नहीं है. माथुर ने मुख्यमंत्री गहलोत और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है. जो यह कहते हैं. इसे लागू नहीं होने देंगे. इसे देश के लोकसभा और राज्यसभा ने पारित किया है. यह सब को लागू करना पड़ेगा.

Intro:राजसमंद- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर बुधवार को अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंचे. राजसमंद पहुंचने पर भाजपा नेता भूपेंद्र पालीवाल ने अपने आवास पर उनका स्वागत अभिनंदन किया. इसके बाद उन्होंने प्रभु श्री द्वारिकाधीश के दर्शन किए. इसी बीच उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में देश में चल रही कइ तत्कालीन मुद्दों पर बातचीत की वही माथुर ने झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में मुझे ज्यादा समय नहीं मिल पाया.


Body:वहां काम करने को लेकर मुझे 2 महीने में झारखंड को पूरी तरह समझ नहीं सका. वहीं उन्होंने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि क्षेत्रीय दलों की अपेक्षा अधिक थी सीटों के बंटवारे को लेकर इस कारण गठबंधन नहीं हो पाया. वही माथुर ने caa को लेकर कहा विपक्ष इस प्रकार की राजनीति कर रहा है. उनके पास कहने को कुछ नहीं है. वही माथुर ने मुख्यमंत्री गहलोत और ममता बनर्जी व निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है.जो यह कहते हैं. इसे लागू नहीं होने देंगे. इसे देश के लोकसभा और राज्यसभा ने पारित किया है. यह सब को लागू करना पड़ेगा.


Conclusion:वही माथुर ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हिंदू संस्कृति को समझे हिंदू विचारधाराओं को समझे माथुर ने कहा कि राहुल और प्रियंका कभी राखी बांधते हुए दिखाई नहीं दिए कल को यह लोग राखी का भी विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों का एक नेचर है. विरोध करना माथुर ने कहा कि देश की जनता इनको लगातार जवाब दे रही है.और जब चुनाव आता तभी ने भगवा याद आता है. और साधु-संतों की याद आती है. गौरतलब है. कि इस दौरान उनके साथ मावली विधायक धर्म नारायण जोशी भी मौजूद थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.