राजसमंद. पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए. इस दौरान जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने निर्दलीय प्रत्याशी अंजू कंवर को हराकर जिला प्रमुख के रूप में जीत दर्ज की है.
जिला प्रमुख के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रतनी को 17 वोट मिले, जिसके चलते उन्होंने चुनाव जीता. वहीं इन्होंनें निर्दलीय प्रत्याशी अंजू कंवर को हराया, जिनको केवल 8 वोट ही मिले. वहीं राजसमन्द में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां पंचायत समिति से प्रधान के लिए कांग्रेस समर्थित निर्दलीय अरविन्द सिंह विजेता रहे. इनको 12 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी को भितरघात के चलते 5 वोट ही मिले.
वहीं भीम, देवगढ़, कुम्भलगढ़ और आमेट पंचायत समितियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रधान बने, जबकि खमनोर पंचायत समिति से कांग्रेस के भेरुलाल निर्विरोध विजेता रहे. वहीं रेलमगरा पंचायत समिति से कांग्रेस के आदित्य प्रताप सिंह विजेता रहे. प्रथम बार चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस की कसनी गमेती नवनिर्मित पंचायत समिति देलवाड़ा की प्रथम प्रधान बनी हैै.