राजसमंद. जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक ली. जिसमें उन्होंने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राजसमंद और देवगढ के चुनावी कार्याें, तैयारियों और कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए.
बैठक में उन्होंने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राजसमंद और देवगढ़ के लिए अलग-अलग व्यवस्थाए बनाने की बात कही. जिसमें जिला निर्वाचन स्टोर, प्रशिक्षण की तैयारियां और व्यवस्थाएं, मतदान बूथ, मतदान दल, कोरोना गाइडलाइन की पालना, कानून व्यवस्था, आचार संहिता की पालना, सांख्यिकी सूचनाएं, समाज कल्याण की तरफ से दिव्यांग मतदाताओं के लिये व्हील चेयर्स की व्यवस्था इत्यादि की विस्तृत रूप से चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुशल कुमार कोठारी ने बैठक में सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों से चर्चा कर चुनाव की सभी तैयारियां उचित रूप से करने के लिए कहा है.
जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक
राजसमन्द जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक ली. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी स्वयं जिम्मेदारी लेकर इस कार्य को क्रियान्वित करें. साथ ही पंचायतों में भ्रमण कर वास्तविक समस्या को ढूंढ कर उसके निवारण के लिए ग्रामीणों के साथ चर्चा कर एक अच्छी डीपीआर स्वयं के नेतृत्व में तैयार करें.
यह भी पढ़ें. सीकर की 7 नगर पालिकाओं में चुनावी गणित, जानें बीजेपी-कांग्रेस ने कितने वार्डों पर उतारे प्रत्याशी
उन्होंने कहा कि आपके लिए यह कार्यक्रम सीखने का अच्छा अवसर है. इसलिए अधिकाधिक फील्ड में भ्रमण करते हुए सीखने का प्रयास करें और नवीन चीजें सीखते हुए बेहतर प्रयासों को आगामी चरणों में चयनित ग्राम पंचायतों के साथ भी साझा करें. इस अवसर पर उन्होंने विकास अधिकारियों से फिल्ड में की गई गतिविधियों की जानकारी ली.