ETV Bharat / state

राजसमंद : देवगढ़ में संचालित संदर्भ कक्ष में दिव्यांग विद्यार्थियों को अंग उपकरण किए वितरित

राजसमंद के देवगढ़ में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुर्दशन सिंह रावत ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को अंग उपकरण का वितरण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि ये बच्चे ईश्वर की विशेष रचनाएं हैं, अत: इनका ध्यान रखा जाना चाहिए.

Regional MLA Sudarshan Singh Rawat, राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें अंग उपकरण का वितरण
राजसमंद में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को अंग उपकरण का किया गया वितरण
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:12 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुर्दशन सिंह रावत की मौजूदगी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत देवगढ़ ब्लॉक में अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को अंग उपकरण का वितरण किया गया. इन उपकरणों में 2 ट्राई साइकिल, 3 व्हील चेयर, 2 हियरिंग एड 2 रोलेटर, 2 लर्निंग किट और एक बैसाखी का वितरण किया.

गौरतलब है कि संदर्भ कक्ष समूचे देवगढ़ ब्लॉक के दिव्यांग और विशेष आवश्यकता वाले बालकों की सहायता के लिए विशेष कार्य कर रहा है. जिसमें 2 विशेष शिक्षक और एक संविदा कार्मिक कार्यरत है. समय-समय पर चिकित्सक इस संदर्भ कक्ष के माध्यम से क्षेत्र के दिव्यांग बालकों को उपचार थेरेपी भी प्रदान करते हैं.

Regional MLA Sudarshan Singh Rawat, राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें अंग उपकरण का वितरण
दिव्यागों को बाटें गए उपकरण

इस अवसर पर विधायक रावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के संदर्भ कक्ष की व्यवस्थाओं को सराहा और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी लोकप्रिय सरकार इन विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को पूरी सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इन दिव्यांग बालकों को समाज की मुख्यधारा के साथ-साथ लेकर चलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने इन दिव्यांग बालकों के अभिभावकों से अपील की है कि ये बच्चे ईश्वर की विशेष रचनाएं हैं अत: इनका ध्यान रखा जाना चाहिए. भामाशाह और नगर पालिका देवगढ़ के माध्यम से हुए विद्यालय के सौंदर्यीकरण पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि देवगढ़ का विद्यालय समूचे राजसमंद जिले के विद्यालयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और विश्वास दिलाया कि विद्यालय के विकास के लिए किसी भी स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Regional MLA Sudarshan Singh Rawat, राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें अंग उपकरण का वितरण
राजसमंद में आयोजित हुआ दिव्यागों के लिए कार्यक्रम

पढ़ें- SPECIAL : किरण माहेश्वरी की मौत के बाद राजसमंद सीट पर CM पुत्र की नजर, ये दिग्गज भी जता रहे दावेदारी...

विद्यालय के व्याख्याताओं के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरवाने और विद्यालय के कच्चे चौक को पक्का करवाने, बास्केटबॉल कोर्ट को इंडोर बनवाने और एक सर्व सुविधाओं से युक्त ऑडिटोरियम विद्यालय के लिए बनवाने का विश्वास दिलाया. विद्यालय के इंडोर स्टेडियम का निविदा का कार्य पूरा हो चुका है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और डीएमएफटी मद से तीन नए कक्षा कक्ष भी विद्यालय में बनाए जाएंगे.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुर्दशन सिंह रावत की मौजूदगी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत देवगढ़ ब्लॉक में अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को अंग उपकरण का वितरण किया गया. इन उपकरणों में 2 ट्राई साइकिल, 3 व्हील चेयर, 2 हियरिंग एड 2 रोलेटर, 2 लर्निंग किट और एक बैसाखी का वितरण किया.

गौरतलब है कि संदर्भ कक्ष समूचे देवगढ़ ब्लॉक के दिव्यांग और विशेष आवश्यकता वाले बालकों की सहायता के लिए विशेष कार्य कर रहा है. जिसमें 2 विशेष शिक्षक और एक संविदा कार्मिक कार्यरत है. समय-समय पर चिकित्सक इस संदर्भ कक्ष के माध्यम से क्षेत्र के दिव्यांग बालकों को उपचार थेरेपी भी प्रदान करते हैं.

Regional MLA Sudarshan Singh Rawat, राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें अंग उपकरण का वितरण
दिव्यागों को बाटें गए उपकरण

इस अवसर पर विधायक रावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के संदर्भ कक्ष की व्यवस्थाओं को सराहा और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी लोकप्रिय सरकार इन विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को पूरी सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित है और इन दिव्यांग बालकों को समाज की मुख्यधारा के साथ-साथ लेकर चलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने इन दिव्यांग बालकों के अभिभावकों से अपील की है कि ये बच्चे ईश्वर की विशेष रचनाएं हैं अत: इनका ध्यान रखा जाना चाहिए. भामाशाह और नगर पालिका देवगढ़ के माध्यम से हुए विद्यालय के सौंदर्यीकरण पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि देवगढ़ का विद्यालय समूचे राजसमंद जिले के विद्यालयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और विश्वास दिलाया कि विद्यालय के विकास के लिए किसी भी स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Regional MLA Sudarshan Singh Rawat, राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें अंग उपकरण का वितरण
राजसमंद में आयोजित हुआ दिव्यागों के लिए कार्यक्रम

पढ़ें- SPECIAL : किरण माहेश्वरी की मौत के बाद राजसमंद सीट पर CM पुत्र की नजर, ये दिग्गज भी जता रहे दावेदारी...

विद्यालय के व्याख्याताओं के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरवाने और विद्यालय के कच्चे चौक को पक्का करवाने, बास्केटबॉल कोर्ट को इंडोर बनवाने और एक सर्व सुविधाओं से युक्त ऑडिटोरियम विद्यालय के लिए बनवाने का विश्वास दिलाया. विद्यालय के इंडोर स्टेडियम का निविदा का कार्य पूरा हो चुका है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और डीएमएफटी मद से तीन नए कक्षा कक्ष भी विद्यालय में बनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.