राजसमंद. राजस्थान में धर्म परिवर्तन को लेकर मामले सामने आते रहते हैं और जिसे लेकर कई बार विवाद का दौर भी देखने को मिलता है. लेकिन नाथद्वारा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने भगवान श्रीनाथजी से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपनाया है. उसने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है. बता दें कि यहां देश-दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य इष्टदेव भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
भगवान श्रीनाथजी से प्रभावित होकर अपनाया हिंदू धर्म : राजस्थान के नाथद्वारा में एक मुस्लिम युवक ने भगवान श्रीनाथजी से प्रभावित होकर अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है. दरअसल, बुधवार को हिन्दू सेवा संस्थान कि बैठक में पहुंचे गरीब नवाज कॉलोनी निवासी एक मुस्लिम युवक अली हसन ने सनातन संस्कृति व श्रीनाथजी से प्रभावित होकर हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जताई. जिस पर सभी ने तालियां बजाकर व युवक को तिलक लगाकर स्वागत किया. इसके बाद भारत माता के जयकारे भी सुनने को मिले.
हिंदू धर्म अपनाने को लेकर मुस्लिम युवक ने क्या कहा ? अली हसन से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने के पीछे क्या कारण है तो उसने बताया कि वह बचपन से हिन्दू भाइयों के साथ खेलकूद कर बड़ा हुआ और तभी से उसके मन मे हिन्दू धर्म के प्रति आस्था जागृत हुई. साथ ही श्रीनाथजी से प्रभावित होकर, उनकी प्रेरणा से सनातन धर्म अपनाया है.
उसने कहा कि बचपन से ही दोस्तों के साथ श्रीनाथजी के गलियों में आने-जाने का मौका मिलता रहा है. उसने भगवान श्रीनाथजी के मंगला आरती के दर्शन भी किए. इससे पहले भगवान भोलेनाथ के भी अली हसन दर्शन कर चुका है. हिंदू धर्म अपनाने को लेकर मेरे माता-पिता भी खुश हैं. वह भी चाहते हैं कि मैं हिंदू धर्म में आगे का सफर तय करूं.
वहीं, जिलाधर्माचार्य प्रमुख गोपाल जोशी के बताया कि सनातन संस्कृति सभी का मूल है और सभी को इससे जुड़ा रहना चाहिए. ये हर्ष की बात है कि इस युवक ने यह पहल की है. उन्होंने कहा कि समंदर में जिस तरह से कई नदियां समाहित हो जाती हैं, वैसे ही हिंदू धर्म है. इस दौरान संस्थान के रतन सिंह, जिलाधर्माचार्य प्रमुख गोपाल जोशी सहित कई लोगों ने युवक का स्वागत किया.