देवगढ़ (राजसमंद). जिले में अवैध हथियार तस्करों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत देवगढ़ पुलिस ने रविवार को अवैध देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि, पिछले काफी समय से मंगरा क्षेत्र में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत के संबंध में सूचनाएं मिल रही थीं. जिसकी रोकथाम में के लिए पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशन में एक टीम का गठन कर एक अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा है. जिसपर कार्रवाई करने गई टीम को आसन गांव के पास एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया. पुलिस ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो वो वहां से भाग खड़ा हुआ. जिसपर पुलिस की टीम ने पीछा कर कूछ दूरी पर उसे दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल मिली.
ये भी पढ़ेंः Special: कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी
वहीं, पूछताछ में सामने आया है कि युवक का नाम फतेह सिंह हैं. उसकी उम्र 22 साल है और वो आसन ठिकरवास का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक काफी शातिर और बदमाश प्रवृति का है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है. जिसमें कई खुलासे होने की सम्भावना है.