ETV Bharat / state

प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर प्रभु का विशेष श्रृंगार धराया गया, रात भर खुलेंगे प्रभु द्वारकाधीश के दर्शन

राजसमंद के श्री द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार को प्रबोधिनी एकादशी देव दीवाली धूमधाम के साथ मनाई गई. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में लोग द्वारकाधीश मंदिर में पहुंचे.

श्री द्वारकाधीश मंदिर, Sri Dwarkadhish Temple
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:03 PM IST

राजसमंद. पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार को प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर देव दीवाली धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर भगवान श्री द्वारकाधीश को श्रंगार में 2 जोड़ी कुले के श्रृंगार धराया गया. इसके बाद भोग के दर्शन में प्रभु द्वारकाधीश के सम्मुख निज तिवारी में बनाई जा रही कुंडी मंडप में शालिग्राम जी प्रभु को विराजित किया गया जहां से इनका पंचामृत, स्नान, आरती और भोग किया गया.

श्री द्वारकाधीश मंदिर में देव दीवाली का आयोजन

वहीं सांयकाल में ठाकुर जी के सम्मुख एक बड़ा दीपक लगाया जाएगा. इसी के साथ जागरण के दर्शन खोले जाएंगे जो रात भर चलेंगे. प्रबोधिनी एकादशी से ठाकुरजी को शीतकालीन सेवा का प्रारंभ शुक्रवार से हो जाएगा. जिसमें प्रभु श्री द्वारकाधीश को मौजा धराया जाएगा और गदल ओढा़ई जाएगी.

पढ़ें. दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, भारी नमी का असर

इसी के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए ठाकुर जी के शयन के दर्शन बंद होंगे जो बसंत पंचमी को फिर से प्रारंभ होंगे. वहीं, प्रबोधिनी एकादशी की रात को जनाना महल में तुलसी विवाह आयोजन किया जाएगा. जिसके तैयारियां जोरों से की जा रही है. इस अवसर में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में वैष्णव जन प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर में सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं.

राजसमंद. पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार को प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर देव दीवाली धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर भगवान श्री द्वारकाधीश को श्रंगार में 2 जोड़ी कुले के श्रृंगार धराया गया. इसके बाद भोग के दर्शन में प्रभु द्वारकाधीश के सम्मुख निज तिवारी में बनाई जा रही कुंडी मंडप में शालिग्राम जी प्रभु को विराजित किया गया जहां से इनका पंचामृत, स्नान, आरती और भोग किया गया.

श्री द्वारकाधीश मंदिर में देव दीवाली का आयोजन

वहीं सांयकाल में ठाकुर जी के सम्मुख एक बड़ा दीपक लगाया जाएगा. इसी के साथ जागरण के दर्शन खोले जाएंगे जो रात भर चलेंगे. प्रबोधिनी एकादशी से ठाकुरजी को शीतकालीन सेवा का प्रारंभ शुक्रवार से हो जाएगा. जिसमें प्रभु श्री द्वारकाधीश को मौजा धराया जाएगा और गदल ओढा़ई जाएगी.

पढ़ें. दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, भारी नमी का असर

इसी के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए ठाकुर जी के शयन के दर्शन बंद होंगे जो बसंत पंचमी को फिर से प्रारंभ होंगे. वहीं, प्रबोधिनी एकादशी की रात को जनाना महल में तुलसी विवाह आयोजन किया जाएगा. जिसके तैयारियां जोरों से की जा रही है. इस अवसर में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में वैष्णव जन प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर में सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं.

Intro:राजसमंद- पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में आज प्रबोधिनी एकादशी देव दीवाली धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इस अवसर पर भगवान श्री द्वारकाधीश को श्रंगार में 2 जोड़ी कुले के श्रृंगार धराया गया. इसके बाद भोग के दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश के सम्मुख निज तिवारी में बनाई जा रही कुंडी मंडप मैं शालिग्राम जी प्रभु को विराजित किया गया जहां से इनका पंचामृत स्नान आरती व भोग धराया गया.


Body:वही सांयकाल के सहन के दर्शनों के बाद ठाकुर जी के सम्मुख एक बड़ा दीपक लगाया जाएगा. तथा इसी के साथ जागरण के दर्शन खुलेंगे जो रात भर चलेंगे प्रबोधिनी एकादशी से ठाकुरजी को शीतकालीन सेवा प्रारंभ आज से हो जाएगी. जिसमें प्रभु श्री द्वारकाधीश को मौजा धराया जाएगा. व गदल ओढाई जाएगी इसी के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए ठाकुर जी के शयन के दर्शन बंद हो जाएंगे. जो 30 जनवरी बसंत पंचमी को पुन प्रारंभ होंगे.वहीं प्रबोधिनी एकादशी की आज रात को जनाना महल में तुलसी विवाह आयोजन किया जाएगा. जिसके तैयारियां जोरों से की जा रही है. वही इस अवसर में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में वैष्णव जन प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर में सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं.


Conclusion:बाइट श्री द्वारकाधीश मंदिर जनसंपर्क अधिकारी विनीत सनाढ्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.