राजसमंद. जिले भर के लोगों में गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. जिला मुख्यालय स्थित मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वैसे तो साल भर गणपति मंदिर में भीड़ रहती है. लेकिन गणेश चतुर्थी पर्व के मौके पर भगवान के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर भक्तों की कतारें लग जाती हैं.
गणपति का पंचामृत से महाभिषेक किया गया. उसके बाद दूध और नारियल के पानी से जलाभिषेक किया गया. दोपहर को महागणपति की मध्यान्ह आरती की गई. अलग-अलग मोहल्लों की नवयुवक मंडलियों और युवा संगठनों में गणेश उत्सव को लेकर खास उत्साह का महौल है. जिले में पांच दिवसीय उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.
पढ़ें- नए मोटर व्हीकल एक्ट से फैलेगा भ्रष्टाचार : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
वहीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी मंशापूर्ण महागणपति मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए. साथ ही किरण माहेश्वरी ने क्षेत्रवासियों को गणेश महोत्सव की बधाई दी.
अरविंद स्टेडियम में नगर परिषद ने करवाई गणेश प्रतिमा की स्थापना
राजनगर के अरविंद स्टेडियम में नगर परिषद की ओर से गणपति प्रतिमा स्थापना की गई. जिसके बाद नया बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. प्रतिमा स्थापना के से पहले गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा फव्वारा सर्कल से मुख्य मार्ग होते हुए अरविंद स्टेडियम पहुंची. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बीच गणपति की प्रतिमा की स्थापना की गई.