नाथद्वारा (राजसमंद). राज्य सरकार के निर्देशानुसार नाथद्वारा में भी कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक वाहनों के माध्यम से लोगों में जन-जागरूकता फैलाई जा रही है. कार्यक्रम में नगर पालिका नाथद्वारा के अध्यक्ष मनीष राठी, आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा के नेतृत्व में जन जागरूकता के तहत पालिका कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई है.
नगर पालिका आयुक्त ने बताया कि जागरूकता रैली श्रीनाथ काॅलोनी 'ए' और 'बी' के नागरिकों को मास्क जागरूकता स्टीकर और सैनिटाइजर का वितरण कर लोगों से कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें- नगर पालिका चुनावः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गढ़ डीग-कुम्हेर में कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी?
वहीं अब तक पालिका द्वारा करीब 2500 मास्क और 20 लीटर सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद शीतल पालीवाल और पालिका के कनिष्ठ अभियंता प्रतीक, सौरभ मिश्रा, निरी मिथुन, ताराचंद, ईश्वर लाल मीणा सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे.
वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने कोविड टेस्ट का रेट कम करने का फैसला लिया है. गहलोत ने कोविड टेस्ट का रेट 1200 की बजाय 800 रुपए तय कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शनिवार को रिव्यू मीटिंग में यह निर्णय लिया गया.