राजसमंद. देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. राजसमंद जिले में भी कोरोना की रफ्तार में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच ईटीवी भारत से बातचीत में राजसमंद के सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले में अब तक 1347 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इसी के साथ अब तक 1133 व्यक्तियों को अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 39,425 सैंपल लिए गए हैं.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 718 नए मामले, 8 की मौत, आंकड़ा 88,515
उन्होंने बताया कि जिले में अब पहले के मुकाबले कोरोना सैंपल कम ले रहे हैं. उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में अधिक सैंपल रोज जाने की वजह से जांच रिपोर्ट देरी से आ रही है. इस वजह से सैंपल पहले के मुकाबले कम लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये कहा कि लोग लापरवाही हो रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियात बरत सकते हैं.
पढ़ें: SPECIAL: शिक्षण व्यवस्था पर पड़ी कोरोना की मार, पढ़ाई से महरूम नौनिहाल
बातचीक के दौरान सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार जिले की स्थिति को लेकर समीक्षा की जा रही है. यहां के चिकित्सा प्रभारी भी जिले की स्थिति को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में राजसमंद जिले में भी कोरोना की लैब शुरू होने के बाद सैंपल लिए जाने की दर को और बढ़ा दिया जाएगा.