ETV Bharat / state

राजसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने निकाली रैली - चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज

राजसमंद में नगर परिषद चुनाव का प्रचार लगातार जारी है. वहीं मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला और एक विशाल रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने लोगों से अभिवादन किया और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही.

राज्य निर्वाचन आयोग, City council election campaign
राजसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने निकाली रैली
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:13 PM IST

राजसमंद. जिले में नगर परिषद चुनाव का प्रचार परवान पर है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला. आज कांग्रेस ने राजसमंद शहर के विवेकानंद चौराहे से राजनगर फव्वारा चौक तक एक विशाल रैली निकाली और अपनी ताकत के साथ ही एकजुटता का परिचय दिया.

रैली का नेतृत्व चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज के साथ राजसमंद कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल आदि नेता कर रहे थे जो हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे. कांग्रेस की पैदल रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही. वहीं स्थानीय नेताओं का भी बड़ा जमावड़ा देखा गया.

राजस्थान के 90 नगर निकायों में आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 28 को होगा मतदान

20 जिलों की 90 नगर निकाय में मंगलवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 20 जिलों की 90 निकायों में 28 जनवरी को मतदान है. इन निकायों में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद पर 80 नगर पालिका शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. जिसके बाद 31 जनवरी को मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

राजस्थान के 20 जिलों की 90 निकायों के लिए चुनाव प्रचार का शोर शाम 5:00 बजे थम जाएगा. नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 11 जनवरी को लोकसूचना जारी होने के बाद ही प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इनके बाद ही प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए थे.

पढ़ें- राजसमंद नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी और व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थम जाता है. अब प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग सकेंगे. इस दौरान प्रत्याशी कोई रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, जुलूस का आयोजन नहीं कर सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव हमने उस समय कराए, जब कोई व्यक्ति चुनाव कराने के लिए तैयार नहीं था. हमने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सफलतापूर्वक प्रदेश में चुनाव संपन्न कराए. मतदाताओं ने अपने घर से निकल कर भारी संख्या में मतदान किया.

राजसमंद. जिले में नगर परिषद चुनाव का प्रचार परवान पर है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला. आज कांग्रेस ने राजसमंद शहर के विवेकानंद चौराहे से राजनगर फव्वारा चौक तक एक विशाल रैली निकाली और अपनी ताकत के साथ ही एकजुटता का परिचय दिया.

रैली का नेतृत्व चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज के साथ राजसमंद कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल आदि नेता कर रहे थे जो हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे. कांग्रेस की पैदल रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही. वहीं स्थानीय नेताओं का भी बड़ा जमावड़ा देखा गया.

राजस्थान के 90 नगर निकायों में आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 28 को होगा मतदान

20 जिलों की 90 नगर निकाय में मंगलवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 20 जिलों की 90 निकायों में 28 जनवरी को मतदान है. इन निकायों में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद पर 80 नगर पालिका शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. जिसके बाद 31 जनवरी को मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

राजस्थान के 20 जिलों की 90 निकायों के लिए चुनाव प्रचार का शोर शाम 5:00 बजे थम जाएगा. नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 11 जनवरी को लोकसूचना जारी होने के बाद ही प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इनके बाद ही प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए थे.

पढ़ें- राजसमंद नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी और व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थम जाता है. अब प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग सकेंगे. इस दौरान प्रत्याशी कोई रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, जुलूस का आयोजन नहीं कर सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव हमने उस समय कराए, जब कोई व्यक्ति चुनाव कराने के लिए तैयार नहीं था. हमने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सफलतापूर्वक प्रदेश में चुनाव संपन्न कराए. मतदाताओं ने अपने घर से निकल कर भारी संख्या में मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.