राजसमंद. जिला कांग्रेस कमेटी ने मुफ्त वैक्सीनेशनव की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि कोविड 19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को पीड़ा दी है. दुख की बात है कि मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया.
उन्होने बताया की केंद्र की भाजपा सरकार कोविड 19 के आपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है. वहीं मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक केवल 21.31 करोड़ वैक्सीन ही लगाई गई. लेकिन वैक्सीन की दोनो खुराकें केवल 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिली है.
पढ़ें- SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा...कितना तैयार है जयपुर का जेके लोन अस्पताल
इस मौके पर भीम विधायक सुदर्शन रावत, सभापति अशोक टाक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचौली,ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिग्विजयसिंह राठौड़, जिला सचिव कूलदीप शर्मा, आमेट चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, प्रधान आदित्य प्रताप सिंह,जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण,पार्षद मांगीलाल टॉक, दीपक जैन, परसराम पोड़वाड, दीपक जेन,सुनीता नंदवाना,भूरालाल कुमावत ,प्रवीण बोल्या शीतल नंदवाना सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.