राजसमंद. आज देश भर में कांग्रेस ने बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel prices in Rajasthan) को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला. पूरे प्रदेश में आज कई जगहों पर कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने राजसमंद में भी आज केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय कांकरोली पर स्थित टीवीएस चौराहे पास मौजूद पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया.
इस दौरान राजसमंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जनता विरोधी नीतियों को लागू करने में लगी है, आमजन परेशान है. इसके बावजूद मोदी जी गहरी नींद में सो रहे हैं. पहले नोटबंदी फिर जीएसटी और अब कोरोना के दौरान लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है.
उन्होंने गहलोत और पायलट मामले पर बोलते हुए कहा कि ये पारिवारिक मामला है. इस प्रदर्शन के दौरान राजसमंद चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज, सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली सहित कई कार्यकता मौजूद रहे.
पेट्रोल डीजल की बढ़ी दरों को लकेर प्रदर्शन
करौली में शुक्रवार को महंगाई और बढ़ती पेट्रोल डीजल की दरों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित यादव के नेतृत्व में किया गया. जिसमें कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए महंगाई की सरकार करार दिया. खास बात यह रही कि सांकेतिक धरना प्रदर्शन में जिले के चारों विधायक गायब रहे.