राजसमंद. भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इन 10 महीनों की राजस्थान सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से इन 10 महीनों में चौपट हो चुकी है. लगातार महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. चतुर्वेदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी अपराधी को छुड़ाने के लिए एक गैंग आया और थाने से अपराधी को छुड़ाकर भगा ले गया हो.
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते कहा कि वह थोड़ा इतिहास को पलट कर देखेंगे, तो उन्हें पता चलेगा कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किसने किया था. मैं समझता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी ने किया था. उन्होंने कहा कि साल 1975 में भारत के संविधान के साथ और देश में लोकतंत्र खत्म करने का काम कांग्रेस पार्टी ने 1975 में आपातकाल लगाकर देश में लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया था. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत आज लोकतंत्र की दुहाई देने का काम कर रहे हैं.
चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि हम लोगों ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया. लेकिन जिन लोगों ने आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने स्वयं के भविष्य को पूरी तरह से सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया और जेलों में गए. उन लोगों के साथ भी इन्होंने अन्याय किया है.
पढ़े: अजमेर के 11 परीक्षा केंद्रों पर कल PRO परीक्षा का होगा आयोजन
उन्होंने कहा कि जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और जेल में गए. हमारी सरकार ने उन्हें सेनानी का दर्जा देकर उन्हें पेंशन देने का काम किया था. लेकिन कांग्रेस ने वह दर्जा समाप्त किया और उनकी पेंशन भी समाप्त कर दी. बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि देश में भाजपा से खतरा है और लोकतंत्र को भी.